Deepawali 2022: इस दिन है एकादशी, ज्योतिषाचार्य से जानें धनतेरस, नरक चतुर्दशी व दिवाली की सही डेट
Ekadashi, Dhanteras, Choti Diwali and Deepawali Date 2022: हिंदू धर्म में हर त्योहार का विशेष महत्व होता है। हालांकि इस साल दिवाली पर सूर्यग्रहण के कारण पांच दिवसीय त्योहार की तारीखों पर कंफ्यूजन है-
Ekadashi 2022 October, Dhanteras to Diwali Date 2022: हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। इस महीने रंभा एकादशी, धनतेरस व दिवाली समेत कई बड़े त्योहार आते हैं। हालांकि इस साल दिवाली पर सूर्य ग्रहण का साया होने के कारण धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज की तारीखों को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है। यहां जानें रंभा एकादशी, धनतेरस से लेकर दिवाली तक की सही तारीख-
अष्टमी तिथि कब से कब तक- 18 अक्तूबर (मंगलवार) कार्तिक कृष्ण अष्टमी प्रात 11 बजकर 59 मिनट तक उपरांत नवमी, कार्तिक मासारंभ।
नवमी तिथि कब से कब तक- 19 अक्तूबर (बुधवार) कार्तिक कृष्ण नवमी मध्याह्न 02 बजकर 14 मिनट तक पश्चात दशमी।
दशमी तिथि कब से कब तक- 20 अक्तूबर (गुरुवार) कार्तिक कृष्ण दशमी सायं 04 बजकर 05 मिनट तक पश्चात एकादशी। भद्रा समाप्त सायं 04 बजकर 05 मिनट पर।
एकादशी तिथि कब से कब तक-21 अक्तूबर (शुक्रवार) कार्तिक कृष्ण एकादशी सायं 05 बजकर 23 मिनट तक पश्चात द्वादशी। रंभा एकादशी व्रत। आकाश में दीपदान।
22 अक्तूबर (शनिवार) कार्तिक कृष्ण द्वादशी सायं 06 बजकर 03 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी।
धनतेरस कब है- 23 अक्तूबर (रविवार) कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी सायं 06 बजकर 04 मिनट तक पश्चात चतुर्दशी, धनतेरस
छोटी दिवाली या दिवाली कब है- 24 अक्तूबर (सोमवार) कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी सायं 05 बजकर 28 मिनट तक पश्चात अमावस्या, नरक चतुर्दशी, दिवाली, हनुमान जयंती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।