Hindi Newsधर्म न्यूज़Choti Diwali 2022 Wishes Send these wishes on Naraka Chaturdashi Quotes Status for Facebook and Whatsapp SMS Greetings

Choti Diwali 2020 Wishes and Status: छोटी दिवाली की अपनों को दें शुभकामना, इन प्यार भरे मैसेज से कहें- 'हैप्पी छोटी दिवाली'

Naraka Chaturdashi or Choti Diwali 2020 Wishes and Status: छोटी दिवाली का पावन पर्व इस साल 23-24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। छोटी दिवाली के दिन लोग अपनों को इस खास की बधाई भेजते हैं। आप भी भेजें-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Oct 2022 05:42 AM
share Share
Follow Us on

Choti Diwali 2020 Wishes, Quotes, SMS, Status: दिवाली का त्योहार इस साल 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को मनाया जाएगा। दिवाली के से ठीक एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाते हैं। जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। इस बार छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी ) 23-24 नवंबर को है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इसके पीछे की वजह हिंदू कैलेंडर में तिथि का घटना और बढ़ना है। छोटी दिवाली के दिन यम पूजन करने के साथ ही यम के नाम का एक दीपक भी जलाया जाता है। छोटी दिवाली के दिन लोग अपनों को बधाई संदेश भी भेजते हैं। आप भी अपनों को भेजिए छोटी दिवाली की शुभकामनाएं-

कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से..
हैप्पी छोटी दिवाली

धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दिवाली
सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
हैप्पी छोटी दिवाली 2022

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं।
Happy Choti Diwali 2022

पूजा से भरी थाली है 
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाएं ये दिन 
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों बधाई

अच्छे की बुरे पर विजय हो 
हर जगह बस आप ही की जय हो 
छटी दिवाली धूम धाम से मनाएं
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।

दीप सजे जैसे मोती की लड़ियां हैं,
नन्हें नन्हें हाथों में फूलझड़ियां हैं,
जलते हुए अनार दिवाली लाई है
खुशियों का संसार दिवाली लाई है। 
हैप्पी छोटी दिवाली 2022

दीयों संग खुशियों के रंग, हो जाएं मलंग लेकर नई उमंग,
नरक चतुर्दशी 2022 की शुभकामनाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें