Choti Diwali 2020 Wishes and Status: छोटी दिवाली की अपनों को दें शुभकामना, इन प्यार भरे मैसेज से कहें- 'हैप्पी छोटी दिवाली'
Naraka Chaturdashi or Choti Diwali 2020 Wishes and Status: छोटी दिवाली का पावन पर्व इस साल 23-24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। छोटी दिवाली के दिन लोग अपनों को इस खास की बधाई भेजते हैं। आप भी भेजें-
Choti Diwali 2020 Wishes, Quotes, SMS, Status: दिवाली का त्योहार इस साल 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को मनाया जाएगा। दिवाली के से ठीक एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाते हैं। जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। इस बार छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी ) 23-24 नवंबर को है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इसके पीछे की वजह हिंदू कैलेंडर में तिथि का घटना और बढ़ना है। छोटी दिवाली के दिन यम पूजन करने के साथ ही यम के नाम का एक दीपक भी जलाया जाता है। छोटी दिवाली के दिन लोग अपनों को बधाई संदेश भी भेजते हैं। आप भी अपनों को भेजिए छोटी दिवाली की शुभकामनाएं-
कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से..
हैप्पी छोटी दिवाली
धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दिवाली
सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
हैप्पी छोटी दिवाली 2022
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं।
Happy Choti Diwali 2022
इसे भी पढ़ें: अगर आप आज मना रहे हैं छोटी दिवाली तो, जान लें ये हनुमान पूजन मुहूर्त समेत ये जरूरी बातें
पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों बधाई
अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छटी दिवाली धूम धाम से मनाएं
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।
दीप सजे जैसे मोती की लड़ियां हैं,
नन्हें नन्हें हाथों में फूलझड़ियां हैं,
जलते हुए अनार दिवाली लाई है
खुशियों का संसार दिवाली लाई है।
हैप्पी छोटी दिवाली 2022
इसे भी पढ़ें: छोटी दिवाली की इन चुनिंदा संदेशों से भेजें हार्दिक शुभकामनाएं, कहें- 'लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार'
दीयों संग खुशियों के रंग, हो जाएं मलंग लेकर नई उमंग,
नरक चतुर्दशी 2022 की शुभकामनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।