Hindi Newsधर्म न्यूज़Choti Diwali 2022 Kab: Narak Chaturdashi today or tomorrow Why celebrate Chhoti Diwali deepdaan shubh muuhurat and vidhi

Choti Diwali 2022 Kab: नरक चतुर्दशी आज या कल? छोटी दिवाली क्यों मनाते हैं, जानिए यम पूजन विधि व दीपदान का समय

Narak Chaturdashi 2022 today or tomorrow: कुछ जगहों पर छोटी दिवाली के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन को काली चौदस भी कहा जाता है। जानें नरक चतुर्दशी पर दीपदान का समय-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Oct 2022 01:25 PM
share Share
Follow Us on

Narak Chaturdashi Kab hai 2022: इस साल छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी की तारीख को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है। 23 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 03 मिनट से चतुर्दशी तिथि लगने के कारण छोटी दिवाली या छोटी दीपावली 23-24 अक्टूबर दो दिन मनाई जाएगी। इस दिन को नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं। छोटी दिवाली की शाम को घर के बाहर मृत्यु के देवता यमराज को दक्षिण दिशा में दीप दान किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। कहते हैं कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है।

छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी कब है?

इस साल तिथियों के बढ़ने के कारण छोटी दिवाली 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की शाम तक मनाई जाएगी। 24 अक्टूबर की शाम से अमावस्या लगने के कारण इस दिन दिवाली भी मनाई जाएगी। नरक चतुर्दशी को हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाते हैं।

नरक चतुर्दशी तिथि और स्‍नान का शुभ मुहूर्त- 

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 23, 2022 को 06:03 पी एम बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त - अक्टूबर 24, 2022 को 05:27 पी एम बजे
अभ्यंग स्नान मुहूर्त - 05:06 ए एम से 06:27 ए एम
अवधि - 01 घण्टा 22 मिनट्स
नरक चतुर्दशी के दिन चन्द्रोदय का समय - 05:06 ए एम

नरक चतुर्दशी के दिन ऐसे करें दीपदान-

1. नरक चतुर्दशी के दिन घर के सबसे बड़े सदस्‍य को यम के नाम का एक बड़ा दीया जलाना चाहिए।
2. इस दीये को पूरे घर में घुमाएं।
3. अब घर से बाहर जाकर दूर इस दीये को रख आएं।
4. घर के दूसरे सदस्‍य घर के अंदर ही रहें और उन्हें यह दीपक नहीं देखना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें