Hindi Newsधर्म न्यूज़Chaitra Navrtari 2024 Start Date kalash Sthapana ka Time Shubh Muhurat

Chaitra Navratri : रेवती नक्षत्र और सर्वार्थ अमृत सिद्धि के सुयोग में शुरू होंगे चैत्र नवरात्र, सुुबह से ही कर सकेंगे घटस्थापना

Navratri : नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। इस दिन से कलश स्थापना के साथ ही मां भगवती की पूजा की शुरुआत होगी। नवरात्र रेवती नक्षत्र और सर्वार्थ अमृत सिद्धि के सुयोग में आरंभ हो रहे हैं।

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, अमरोहाTue, 9 April 2024 08:39 AM
share Share

Chaitra Navratri 2024 : आगामी नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। मंदिरों और घरों में कलश स्थापना के साथ ही मां भगवती की पूजा की शुरुआत होगी। नवरात्र रेवती नक्षत्र और सर्वार्थ अमृत सिद्धि के सुयोग में आरंभ हो रहे हैं। 17 अप्रैल को रामनवमी का पूर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस नवरात्र में सर्वार्थ अमृत सिद्धि, सिद्ध योग, रवि योग, प्रीति, आयुष्मान योग और पुष्य नक्षत्र का सुयोग बन रहा है। वहीं बाजारों में चैत्र नवरात्र के चलते चहल-पहल देखी जा रही है। देवी भक्त नवरात्र की खरीदारी में जुटे हैं। मंदिरों की साफ-सफाई से लेकर भव्य सजावट की जा रही है।

स्थानीय ज्योतिषचार्य पंडित आशुषतोष त्रिवेदी के अनुसार आठ अप्रैल को सोमवार रात्रि में 11:55 बजे चैत्र प्रतिपदा तिथि शुरू होगी और अगले दिन यानी नौ अप्रैल को रात 8:30 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा का व्रत नौ अप्रैल को रखा जाएगा। चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना का मुहूर्त सुबह 6:11 बजे से शुरू होकर 10:23 बजे तक रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त में भी कलश स्थापना होगी। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:03 से 12:54 बजे तक रहेगा। चैत्र प्रतिपदा के साथ ही नवसंवत्सर की शुरुआत होगी। इस बार नवसंवत्सर के राजा मंगल और मंत्री शनि होंगे। हिन्दू नववर्ष की शुरुआत पर तीन राजयोग भी बन रहे हैं। इसके साथ ही मां गौरी की आराधना के नौ दिवसीय महापर्व चैत्र नवरात्र के व्रत भी आरंभ हो जाएंगे। बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि पर तीन राजयोग शश, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि बन रहे हैं। नौ अप्रैल को अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग दोनों ही साथ पड़ रहे हैं। ये दोनों ही शुभ योग नौ अप्रैल को सुबह 7:32 बजे से लेकर पूरे दिन रहेंगे। ज्योतिष में इन योगों को बहुत शुभ माना गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें