Hindi Newsधर्म न्यूज़Chaitra Navratri Kab Se Hain 2024 Mein Date Time Puja Vidhi Shubh Muhrat kalash sthapana time

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि कब से हैं? अभी से नोट कर लें डेट, पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त, कलश स्थापना समय

मां दुर्गा को सुख-समृद्धि और धन की देवी कहा जाता है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर माता रानी की कृपा रहती है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 10:33 AM
share Share

Chaitra Navratri Date: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा को सुख-समृद्धि और धन की देवी कहा जाता है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर माता रानी की कृपा रहती है। 9 दिनों तक चलने वाली चैत्र नवरात्रि मंगलवार 9 अप्रैल को कलश स्थापना के साथ शुरू होगी। इसके साथ ही हिन्दू नववर्ष का आरंभ होगा। चैत्र नवरात्रि हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन से आरम्भ होती है। मंगलवार को कलश स्थापना होगी। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना का विधान है। शुभ मुहूर्त में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना से विशेष फल प्राप्त होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है। चैत्र नवरात्रि का समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा। जानिए इस साल चैत्र नवरात्रि में माता रानी के पूजन में कौन-कौन से पूजन सामग्री जमा करनी चाहिए। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। जानिए नवरात्रि की पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट-

मां दुर्गा की पूजन सामग्री-

आम के पत्ते, चावल, लाल कलावा, गंगा जल, चंदन, नारियल, कपूर, जौ, गुलाल, लौंग, इलायची, 5 पान, सुपारी, मिट्टी का बर्तन, फल, मिट्टी के बर्तन, श्रृंगार का सामान, आसन, कमलगट्टा आदि।

कलश स्थापना की आवश्यक सामग्री-

कलश स्थापना के लिए अनाज, मिट्टी का बर्तन, पवित्र मिट्टी, कलश, गंगाजल, आम या अशोक के पत्ते, सुपारी, जटा वाला नारियल, लाल सूत्र, मौली, इलायची, लौंग, कपूर, रोली, अक्षत, लाल कपड़ा और फूल आदि।

नवरात्रि हवन के लिए पूजा सामग्री-

पीपल का तना और छाल, बेल, नीम, पलाश, चंदन की लकड़ी, अश्वगंधा, मुलैठी की जड़, तिल, चावल, लौंग, गूलर की छाल, गाय का घी, लोभान, इलायची, शक्कर, जौ आदि।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त-

  • घटस्थापना मुहूर्त - 06:12 ए एम से 10:23 ए एम
  • अवधि - 04 घण्टे 11 मिनट्स
  • घटस्थापना अभिजित मुहूर्त -  12:03 पी एम से 12:53 पी एम
  • अवधि - 50 मिनट

अगला लेखऐप पर पढ़ें