नवरात्रि के शनिवार पर करें हनुमान जी का ये अचूक उपाय, शनि के अशुभ प्रभावों से मिलेगी मुक्ति
Navratri 2023 Shani Sade Sati : इस समय चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। कल शनिवार का दिन है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन श्री राम भक्त हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है।
इस समय चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। कल शनिवार का दिन है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन श्री राम भक्त हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से हनुमान जी की पूजा- अर्चना की जाती है। हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं। हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। शनिवार को हनुमान जी की पूजा का महत्व बहुत अधिक होता है। किसी भी तरह की समस्या हो, हनुमान जी की पूजा- अर्चना करने से उस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है। शनिदेव के अशुभ प्रभावों से हर कोई भयभीत रहता है। शनिदेव के अशुभ प्रभावों से मुक्ति के लिए हनुमान जी की पूजा- अर्चना करनी चाहिए। हनुमान जी को प्रसन्न करना बहुत आसान होता है। आइए जानते हैं शनिवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए-
हनुमान चालीसा का पाठ करें
- हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिल जाती है। शनिवार के दिन एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हनुमान जी को भोग लगाएं
- शनिवार के दिन हनुमान जी को भोग अवश्य लगाएं। आप अपनी इच्छानुसार कुछ भी भोग लगा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है।
भगवान श्री राम नाम का संकीर्तन करें
- हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है भगवान श्री राम के नाम का संकीर्तन। ऐसा माना जाता है जहां राम नाम का संकीर्तन होता है वहीं हनुमान जी का वास होता है। हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए राम नाम का संकीर्तन जरूर करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।