इस 27 तारीख को छाया दान के अलावा करें ये 5 उपाय, साढ़ेसाती और ढ़ैया वालों के लिए बहुत खास है यह दिन
भाद्रपद की यह अमावस्या की तारीख 27 अगस्त बहुत ही खास है। इस दिन किए गए दान पुण्य शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया वालों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होंगे। अभी शनि वक्री हैंं और अपनी ही राशि मीन में गोचर
भाद्रपद की यह अमावस्या की तारीख 27 अगस्त बहुत ही खास है। इस दिन किए गए दान पुण्य शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया वालों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होंगे। अभी शनि वक्री हैंं और अपनी ही राशि मीन में गोचर कर रहे हैं। अक्टूबर में शनि मार्गी हो जाएंगे, उससे पहले अगर शनि की ढैया और साढ़ेसाती के जातक शनिश्चरी अमावस्या पर ये उपाय कर सकते हैं। इसके बाद शनिश्चरी अमावस्या साल 2025 में होगी। Shani Margi 2022: शनिदेव हो गए मार्गी, धन के मामले में इन राशि वालों के लिए यह रहेगा भाग्यफल
क्या होती है शनि की साढ़ेसाती
शनि ग्रह एक राशि से दूसरी राशि तक जाने में ढाई वर्ष का समय लेता है। इसे शनि की साढ़ेसाती कहते हैं। यह एक राशि से उतर रहा होता है और एक राशि पर चढ़ रहा होता है।
क्या होती है शनि की साढ़ेसाती
शनि की साढ़े सात वर्ष तक चलने वाली ग्रह दशा को साढ़े साती का जाता है। जीवन में हर व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती आती ही है। इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं। शनि न्यायप्रिय देवता है, आपने जीवन में जैसा किया है, वैसा ही फल आपको देते हैं।
शनिश्चरी अमावस्या पर इन जातकों को शनि के उपाय कर लेने चाहिए।
इनमें से एक है छाया दान
शनि अमावस्या पर छायादान बहुत कारगर उपाय है। इसके लिए सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखकर उसका दान करना चाहिए।
इसके अलावा काले तिल आटा और शक्कर के आटे से बनी गोलियां हर शनिवार चीटियों को खिलानी चाहिए।
इस दिन इन जातकों को काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन, उदड़ की दाल का दान करना चाहिए।
हनुमान जी को शनिवार को गुड़ चना अर्पित करना चाहिए।
शनिदेव की पूजा कर उन्हें नीले पुष्प अर्पित करें। इसके साथ ही शनि मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नमः का रुद्राक्ष की माला में जप करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।