Hindi Newsधर्म न्यूज़Before Diwali Shani Dev will be kind to these zodiac signs dhanlabh rashifal horoscope shani margi on Dhanteras

दिवाली से पहले इन राशियों पर शनिदेव होंगे मेहरबान, धनलाभ के प्रबल योग

दिवाली से पहले कुछ राशियों के लिए शनिदेव खुशियों की सौगात लेकर आ रहे हैं। इन राशियों पर शनिदेव 23 अक्टूबर के बाद से मेहरबान रहेंगे और इन राशि वालों को धनलाभ के साथ कई मानसिक परेशानियों से भी मुक्ति दि

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 5 Oct 2022 06:22 AM
share Share
Follow Us on

दिवाली से पहले कुछ राशियों के लिए शनिदेव खुशियों की सौगात लेकर आ रहे हैं। इन राशियों पर शनिदेव 23 अक्टूबर के बाद से मेहरबान रहेंगे और इन राशि वालों को धनलाभ के साथ कई मानसिक परेशानियों से भी मुक्ति दिलाएंगे। आपको बता दें कि शनि की विपरीत चाल चलने पर शनि की साढ़ेसाती और ढैया की राशियां सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। इसलिए 23 अक्टूबर से इन राशि वालों को काफी राहत मिलने के आसार हैं। आइए जानें कौन सी राशियां हैं जो आपको लाभ देंगी। 

मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना धन लाभ के योग ला रहा है। इस राशि वालों को कोई अच्छी खबर इस समय के दौरान मिलेगी, इसलिए अपनी तरफ से सभी का शुभ करते चलें। नौकरी वालों को भी नौकरी में में प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं। 

वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले भी शनि के मार्गी । शनि के मार्गी होने से इन राशि वालों को बहुत लाभ होगा। आपके द्वारा किया गया काम सभी की नजरों में आएगा और पिछली कई परेशानियां खत्म होंगी।

धनु राशि : धनु राशि वाले जातकों को भी शनि के मार्गी होने से लाभ होगा। धनतेरस पर इसके मार्गी होने से आपको कई लाभ के मौके मिलेंगे। इसलिए इस समय अपने बिजनेस पर खास ध्यान दें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें