आज का पंचांग 4 अप्रैल : पंचक जारी, कल है चैत्र अमावस्या
कल है चैत्र माह में कृष्ण पक्ष अमावस्या यानी चैत्र अमावस्या । चैत्र अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पितरों का तर्पण करना चाहिए। चैत्र अमावस्या के व्रत में भगवान विष्णु...
कल है चैत्र माह में कृष्ण पक्ष अमावस्या यानी चैत्र अमावस्या । चैत्र अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पितरों का तर्पण करना चाहिए। चैत्र अमावस्या के व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इसके बाद अगले दिन से नवरात्रि शुरू हो जाएंगे।
आज केदार दर्शन। शबे मिराज। चैत्र चौदश। पंचक जारी है। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। वसंत ऋतु। मध्याह्न 1.30 बजे से सायं 3 बजे तक राहुकालम्।
04 अप्रैल, गुरुवार, 14 चैत्र (सौर) शक 1941, 21 चैत्र मास प्रविष्टे 2075, 27 रज्जब सन् हिजरी 1440, चैत्र कृष्ण चतुर्दशी मध्याह्न 12.51 बजे तक उपरांत अमावस्या, उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र रात्रि 5.35 बजे (सूर्योदय से पहले) तक पश्चात रेवती नक्षत्र, ब्रह्म योग रात्रि 10.06 बजे तक तदनंतर इंद्र योग, शकुनि करण, चंद्रमा मीन राशि में (दिन-रात)।
पं. वेणीमाधव गोस्वामी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।