Hindi Newsधर्म न्यूज़17 june Capricorn Aquarius Pisces people do these remedies of Shani dev when shani sadesati ended in these zodiac

आज मकर, कुंभ, मीन राशिवाले सब कुछ छोड़ कर शनि के लिए करें ये उपाय, जानें शनिसाढ़ेसाती इन राशियों से कब खत्म होगी

शनि साढ़ेसाती और शनि ढैया जिन पर उनके लिए समय थोड़ा कठिन होता है, लेकिन अगर इस समय में शनिदेव को प्रसन्न रखा जाए तो शनिदेव इस समय को आसानी से काट देते हैं। कल है शनि अमावस्या, एक तरफ जहां अमावस्या पर

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 June 2023 06:14 AM
share Share

Shani Amavasya: शनि साढ़ेसाती और शनि ढैया जिन पर उनके लिए समय थोड़ा कठिन होता है, लेकिन अगर इस समय में शनिदेव को प्रसन्न रखा जाए तो शनिदेव इस समय को आसानी से काट देते हैं। कल है शनि अमावस्या, एक तरफ जहां अमावस्या पर पितरों के लिए श्राद्ध कर्म किए जाएंगे, वहीं अमावस्या पर शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय बहुत प्रभावशाली होंगे। आपको बता दें कि शनि की साढ़ेसाती कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों को खास ध्यान देना होगा। मकर राशि वाले सरसों के तेल से शनिदेव का अभिषेक कराएं और कुंभ राशि के लोग अपनी छाया देखकर सरसों का तेल मंदिर में दान करें, वहीं मीन राशि के लोगों को तिल के तेल ले शनि देव का अभिषेक करना चाहिए। आपको बता दें कि मकर राशिवालों पर शनि की साढ़ेसाती 25 मार्च 2025 को समाप्त होगी। इस राशि में शनि की उतरती साढ़ेसाती रहेगी। वहीं मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती 2030 17 अप्रैल तक रहेगी। कुंभ पर शनि की साढ़ेसाती 23 फरवरी 2028 को समाप्त हो जाएगी। कर्क और वृश्चिक पर शनि की ढैया चल रही है।

17 जून शनिवार को शनि के बीज मंत्र “ऊँ शन्नो देवी रभिष्टय आपो भवन्तु पीतये, शं योरभिस्रवन्तु न: ।। शं नम:।।” के 23 हजार जाप करने चाहिए। साढ़ेसाती वालों को इस दिन खास तौर पर काली उड़द की दाल का दान करना चाहिए। शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर, चमेली का तेल, लड्डू और एक नारियल चढ़ाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें