Hindi Newsधर्म न्यूज़Shradh Paksha 2024 food items to include in brahmin bhoj and things to avoid during shradh

श्राद्ध के लिए कैसा भोजन होना चाहिए? जानिए ब्राह्मण भोज में क्या शामिल करें-क्या नहीं?

  • Shradh Paksha 2024 : पितृ पक्ष चल रहा है। इस दौरान पितरों के आत्माशांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए उनकी मृत्यु की तिथि के अनुसार श्राद्ध पक्ष में तर्पण,श्राद्ध और पिंडदान के कार्य अति शुभ माने जाते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 06:44 PM
share Share

Shradh Paksha 2024 : श्राद्ध पक्ष चल रहा है। इस बार 18 सितंबर को प्रतिपदा तिथि से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो चुकी है। जिसका समापन 02 अक्टूबर को होगा। परिवार के किसी पूर्वज की जिस तिथि में मृत्यु हुई हो, पितृ पक्ष में उसी तिथि में पितरों की आत्माशांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए श्राद्ध,तर्पण और पिंडदान किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं और घर के सदस्यों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। कल 24 सितंबर को अश्विन माह की अष्टमी तिथि है। जिन लोगों के घर के किसी पूर्वज की मृत्यु किसी भी माह की अष्टमी तिथि को हुई हो,वह श्राद्ध पक्ष अष्टमी तिथि को पितरों का तर्पण और श्राद्ध कर सकते हैं। पितरों के श्राद्ध में ब्राह्मण को भोज कराया जाता है। श्राद्ध के दिन ब्राह्मण को भोज कराते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं श्राद्ध के लिए कैसा भोजन बनाना चाहिए और ब्राह्मण भोज में क्या शामिल करना चाहिए-क्या नहीं?

श्राद्ध के लिए कैसा भोजन बनाएं ?

श्राद्ध के दिन ब्राह्मणों के लिए खीर-पूरी बनाना अच्छा माना जाता है। मान्यता है कि इससे पितृ तृप्त होते हैं।

पितरों के श्राद्ध के दिन आप खीर-पूरी और सब्जी बनाकर ब्राह्मणों को भोजन करा सकते हैं।

श्राद्ध के लिए ज्यादातर भोजन पितरों के पसंद का होना चाहिए।

श्राद्ध में ब्राह्मण भोज के लिए सात्विक भोजन बनाएं।

भोजन के बाद ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा देकर और पान खिलाकर सम्मानपूर्वक विदा करें।

श्राद्ध के भोजन में न शामिल करें ये चीजें:

श्राद्ध के लिए भोजन में उड़द दाल, चना,मसूर, सत्तू,मूली,काला जीरा, खीरा, लौकी, प्याज, लहसुन, बड़ी सरसों, बासी भोजन इत्यादि नहीं शामिील करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें