शारदीय नवरात्रि के दौरान न करें ये 5 गलतियां
- Shardiya Navratri Puja 2024 : नवरात्रि व्रत के दौरान कुछ गलतियों को करने से दुर्गा माता नाराज हो सकती हैं। इसलिए इस नवरात्रि व्रत रखा हो या नहीं 12 अक्टूबर तक भूलकर भी न करें ये गल्तियां -
Shardiya Navratri Vrat: 12 अक्टूबर, 2024 तक शारदीय नवरात्रि व्रत रखें जाएंगे। सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का अत्यधिक धार्मिक महत्व है। नवरात्रि के 9 शुभ दिन भक्त उपवास रखते हैं और दशमी तिथि पर पारण करते हैं। शारदीय नवरात्रि साल में 1 बार आती है। नवरात्रि व्रत के दौरान कुछ गलतियों को करने से दुर्गा माता नाराज हो सकती हैं। इसलिए व्रत रखा हो या नहीं 12 अक्टूबर तक भूलकर भी न करें ये काम-
शारदीय नवरात्रि के दौरान न करें ये 5 गलतियां
1. मास-मदिरा- शारदीय नवरात्रि के दौरान भूलकर भी मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इन दिनों तामसिक भोजन का सेवन करने से माता दुर्गा और धन की देवी माता लक्ष्मी नराज हो सकती हैं।
2. बाल और नाखून न काटें- शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों तक बाल और नाखून काटने से बचें। माना जाता है की नवरात्रि के दौरान नाखून या बाल कटवाने से दुर्गा माता नाराज हो सकती हैं।
3. गंदगी और अंधेरा- शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों तक घर में गंदगी या किसी भी कोने में अंधेरा न रहे। माना जाता है की जहां अंधेरा या गंदगी का वास होता है वहां, माता लक्ष्मी और मां दुर्गा का आगमन नहीं होता है।
4. अपमान- कोशिश करें की शारदीय नवरात्रि के दिनों में आप किसी का दिल न दुखाएं। वाद-विवाद न करें। किसी का भी अपमान करने से बचें और न ही किसी का मजाक उड़ाएं।
5. काले वस्त्र- धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ अवसर या फिर पूजा-पाठ के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसलिए शारदीय नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। दुर्गा माताकी असीम कृपा पाने के लिए इस दिन लाल, गुलाबी, पीले या हरे रंग के वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ रहेगा।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।