शारदीय नवरात्रि: क्या अष्टमी और नवमी एक ही दिन मनाई जाएगी? जानें ज्योतिर्विद का मत
- Maha ashtami and Maha Navami Date 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन भक्त मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना करने के साथ ही कन्या पूजन भी करते हैं। क्या इस साल अष्टमी-नवमी एक ही दिन हैं, जानें पंडित जी से-
Maha ashtami and Maha Navami Date 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होते हैं। नवरात्रि में अष्टमी व नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भक्त कन्या पूजन भी करते हैं। जानें क्या इस साल अष्टमी व नवमी एक ही दिन मनाई जाएगी, जानें पंडित जी का मत-
नवरात्रि कब से कब तक- इस साल शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो रहे हैं और 12 अक्टूबर 2024 को समाप्त होंगे। मान्यता है कि नवरात्रि में मां भगवती के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
अष्टमी व नवमी एक ही दिन-
पंडित ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, सप्तमी और अष्टमी 10 अक्टूबर 2024 को है। एक ही दिन सप्तमी और अष्टमी होने के कारण इस दिन अष्टमी व्रत रखना वर्जित रहेगा। क्योंकि शास्त्रों में सप्तमी युक्त अष्टमी का व्रत निषेध माना गया है। 11 अक्टूबर को अष्टमी व नवमी व्रत व पूजन किया जाएगा। शारदीय नवरात्रि पूरे नौ दिन के पड़ रहे हैं।
अष्टमी व नवमी तिथि का महत्व-
नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के मां महागौरी के स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। भक्त अष्टमी व नवमी तिथि को कन्या पूजन भी करते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।