Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani sadesati and dhaiya in 2025 know singh and dhanu rashi dhaiya effect on saturn sadesati astrologer advice

नए साल 2025 में एक पर साढ़ेसाती और इन दो राशियों पर शुरू हो जाएगी शनि की ढैय्या, इन राशियों को ज्योतिर्विद की सलाह

कुंभ राशि के बाद शनि नए साल 2025 में मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के मीन राशि में प्रवेश करने पर कई राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का समीकरण बदलेगा। यहां हम बता रहे हैं,उन राशियों के बारे में जिन पर शनि की ढैय्या नएसाल में शुरु होगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 10:26 AM
share Share
Follow Us on

कुंभ राशि के बाद शनि नए साल 2025 में मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के मीन राशि में प्रवेश करने पर कई राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का समीकरण बदलेगा। आपको बता दें कि 2025 में मेष पर साढ़ेसाती और सिंह और धनु पर ढैय्या शुरू हो जाएगी। इन राशियों को किस तरह की परेशानी आ सकती है और इन कामों से इन्हें सावधानी बरतनी चाहिए, यहां हम बता रहे हैं ज्योतिर्विद की सलाह-

सिंह और धनु शनि की ढैय्या की शुरू हो जाएगी। नए साल में मेष, कुंभ, मीन, सिंह, धनु पर शनि का प्रभाव रहेगा। किसी पर चढ़ती साढ़ेसाती का चरण होता है, किसी पर उतरती राशि का चरण होता है। शनि साढ़ेसाती के आखिरी चरण में सेहत पर ध्यान चाहिए, सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी है। खासकर कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का आखिरी चरण होगा, इसलिए इन राशियों को नौकरी और हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए। कर्क और वृश्चिक की ढैय्या नए साल में अप्रैल के आरंभ तक समाप्त हो जाएगी।

धनुऔर सिंह राशि वालों के लिए थोड़ी परेशानियां शुरू हो जाएगीं, क्योंकिन उनके लिए चढ़ता चरण होगा। ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार शनि की ढैय्या अथवा साढेसाती में सदैव अपने कर्मों पर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि हमारा कर्म सही होगा तो निश्चित तौर पर शनि की ढैया एवं साढेसाती लाभ प्रदान करने वाली होगी। क्योंकि शनि न्याय के देवता है कर्म प्रधान कारक ग्रह है। इसलिए व्यक्ति को सदैव अपने कर्मों के ऊपर ध्यान रखना चाहिए। शनि के ढैया प्रभाव से कर्क एवं वृश्चिक राशि वाले मुक्त हो जाएंगे तो वही सिंह और धनु राशि वाले इसके चपेट में आ जाएंगे। परिणाम स्वरूप कार्यों में अनियमित तथा देरी तनाव के साथ-साथ स्वास्थ्य का समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

डिस्क्लेमर- (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते हैं कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)",

अगला लेखऐप पर पढ़ें