2025 में कुंभ राशि पर शुरू होगा शनि साढ़ेसाती का तीसरा चरण, जानें कैसा बीतेगा नया साल
- Shani sadesati kumbh rashi 2024: नए साल में कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण शुरू होगा। जानें शनि का कुंभ राशि पर इसका प्रभाव-
Shani Sadesati 3rd Phase 2025 in Kumbh Rashi: हर व्यक्ति को जीवन में एक बार शनि की साढ़ेसाती का सामना करना पड़ता है। शनि की साढ़ेसाती का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं, लेकिन शनि अपनी महादशा में हमेशा ही अशुभ फल प्रदान करते हैं, ऐसा नहीं है। शनि जब एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं तो एक साथ कई राशियों पर प्रभाव डालते हैं। 29 मार्च 2025 को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के मीन राशि में जाने से कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण प्रारंभ होगा। जानें शनि की साढ़ेसाती के तीसरे चरण में कुंभ राशि वालों को क्या फल मिलेगा।
कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव-
आर्थिक स्थिति पर प्रभाव- ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, आर्थिक स्थिति की बात करें तो साढ़ेसाती के तीसरे यानी अंतिम चरण में कुंभ राशि वालों को सावधानी बरतनी चाहिए। इस दौरान गलत तरीके से कमाए गए धन की हानि होगी। यात्रा में कष्ट हो सकता है। वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें।
स्वास्थ्य पर प्रभाव- सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मानसिक स्थिति गड़बड़ रहेगी। भावुकता में आकर कोई भी फैसला लेने से बचें। वाद-विवाद से दूरी बनाए रखें, वरना परेशानी बढ़ सकती है।
करियर पर प्रभाव- शनि की साढ़ेसाती के दौरान करियर में आपको असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि समय के साथ चीजें सुधरती चली जाएंगी। कार्यों में विघ्न-बाधा आएगी। महत्वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें।
लव लाइफ- शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण कुंभ राशि की लव लाइफ को भी प्रभावित करेगा। जीवनसाथी के साथ व स्वास्थ्य पर नजर रखें। सेहत में भी उतार-चढ़ाव का सामना करेंगे। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा हो सकती है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।