Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani sadesati 2025 last phase saturn sadesati which phase is good will benefit know about

किस फेज में शनि की साढ़ेसाती देती है लाभ, जानें 2025 में किस साढ़ेसाती वाली राशि को शनिदेव से मिलेगा लाभ

  • शनि साढ़ेसाती का पूरा समीकरण 2025 में बदलेगा। दरअसल शनि के मीन राशि में जाने से शनि की साढ़ेसाती किसी राशि से खत्म होगी और किसी राशि पर शुरू होगी। इसके किस फेज में शनि साढ़ेसाती दिलाती है लाभ, यहां जानें

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 11:58 AM
share Share
Follow Us on

शनि साढ़ेसाती का पूरा समीकरण 2025 में बदलेगा। दरअसल शनि के मीन राशि में जाने से शनि की साढ़ेसाती किसी राशि से खत्म होगी और किसी राशि पर शुरू होगी। आपको बता दें कि शनि साढ़ेसाती अगले साल मेष राशि पर शुरू होगी। शनि साढ़ेसाती के तीन फेज होते हैं, ढाई-ढ़ाई साल के । ऐसे में शनि मेष राशि पर शनि साढ़ेसाती का पहला फेज शुरू होगा। इसके अलावा मकर राशि पर आखिरी फेज चल रहा है, जो 2025 में समाप्त हो जाएगा। वहीं कुंभ राशि पर शनि साढ़ेसाती का 2025 में मध्यम फेज चलेगा। 2028 में इस राशि से शनि की साढ़ेसाती समाप्त होगी। इसके अलावा मीन राशि पर शनि की साढ़े साती 2030 में खत्म होगी। अगर आप सोचते हैं कि शनि की साढ़ेसाती खराब होती है, और इसमें शनिदेव दुख और परेशानी देते हैं, तो आपको बता दें कि शनि की साढ़ेसाती के तीनों फेजों में अलग-अलग परिणाम होते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि शनि की साढ़ेसाती किस फेज में आपको लाभ देती है।

किस फेज में शनि की साढ़ेसाती देती है लाभ, जिंदगी को अच्छा कर देते हैं शनिदेव
आपको बता दें कि शनि की साढ़ेसाती का आखिरी फेज बहुत अच्छा माना जाता है। इसे उतरते शनि की साढ़ेसाती भी कहा जाता है। इस फेज में शनिदेव आपको जितना बुरा किया है उसकी भरपाई करते हैं और आपकी आगे की जिंदगी अच्छी करके जाते हैं। अगर आपने अपने जीवन में ईमानदारी से काम किए हैं और धन कमाया है तो आपके लिए शनि की साढ़ेसाती का आखिरी फेज बहुत ही लाभदायक होता है। इस दौरान आपके लिए शनि कुछ ऐसा करके जाते हैं, आपको उसका लाभ अगले आने वाले सालों में मिलता रहे। आपने जो कुछ खोया है, उसकी काफी हदतक तक आपको लगेगा की भरपाई हो गई है। आपको बता दें कि शनि की साढ़ेसाती में आपको खूब मेहनत करनी चाहिए, हमेशा गरीबों और मजदूरों का सम्मान करना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए, तभी शनिदेव आपको आखिरी चरण में भरपूर आशीर्वाद देकर जाते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें