Shani Sade Sati on aries mesh rashi saturn transit effects 29 मार्च से मेष राशि पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती, मकर वालों को मिलेगी मुक्ति, जानें शनि गोचर का प्रभाव, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani Sade Sati on aries mesh rashi saturn transit effects

29 मार्च से मेष राशि पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती, मकर वालों को मिलेगी मुक्ति, जानें शनि गोचर का प्रभाव

  • शनिदेव के राशि परिवर्तन करने से मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। मेष राशि पर 2032 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी। 2032 में शनि के राशि परिवर्तन करते ही मेष राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
29 मार्च से मेष राशि पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती, मकर वालों को मिलेगी मुक्ति, जानें शनि गोचर का प्रभाव

Shani Sade Sati : शनिदेव 29 मार्च 2025 को राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन शनिदेव कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शनि ढाई साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं। शनि के राशि परिवर्तन को ज्योतिष में बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। शनि के राशि परिवर्तन करने से किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाती है तो किसी राशि से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार हर व्यक्ति पर जीवन में एक न एक बार शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जरूर लगती है। शनि के राशि परिवर्तन का सीधा-सीधा प्रभाव पांच राशियों पर पड़ता है।

मेष राशि पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती-

शनिदेव के राशि परिवर्तन करने से मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। मेष राशि पर 2032 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी। 2032 में शनि के राशि परिवर्तन करते ही मेष राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी।

इन 2 राशियों पर बनी रहेगी शनि की साढ़ेसाती- इस समय कुंभ, मकर व मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती और कर्क, वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि के राशि परिवर्तन करने से मकर को शनि की साढ़ेसाती से और कर्क, वृश्चिक राशि वालों को ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती बनी रहेगी। कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण शुरू हो जाएगा और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।

इन राशियों पर शुरू होगी शनि की ढैय्या - शनि के कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करने से सिंह और धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या प्रारंभ हो जाएगी।

डिस्क्लेमर- (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

ये भी पढ़ें:29 मार्च को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में मान्य होगा सूतक काल?