सितंबर में मासिक शिवरात्रि कब है? अभी से जान लें डेट
- Masik Shivratri 2024 : मासिक शिवरात्रि की तिथि हर महीने में एक बार पड़ती है। यह दिन भगवान शिव के पूजन के लिए अति उत्तम माना जाता है। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव की आराधना करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
इस साल सितंबर के महीने में 2 बार मासिक शिवरात्रि का योग बना है। सितंबर में सोमवार के दिन यह मासिक शिवरात्रि पड़ रही है। मासिक शिवरात्रि की तिथि हर महीने पड़ती है। यह दिन भगवान शिव के पूजन के लिए अति उत्तम माना जाता है। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव की आराधना करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं सितंबर में यह मासिक शिवरात्रि की तारीख कब पड़ेगी, शुभ मुहूर्त व पूजन-विधि-
मासिक शिवरात्रि की तिथि व मुहूर्त
दृक पंचांग के अनुसार, आश्विन माह की कृष्ण चतुर्दशी तिथि 30 सितम्बर के दिन शाम 7 बजकर 06 मिनट पर प्रारम्भ होगी, जिसकी समाप्ति 01 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर होगी। ऐसे में दृक पंचांग के अनुसार, 30 सितम्बर के दिन मासिक शिवरात्रि मनायी जाएगी। इस दिन अभिजित मुहूर्त 11:47 ए एम से 12:35 पी एम तक और गोधूलि मुहूर्त 06:08 पी एम से 06:32 पी एम तक रहेगा। ये दोनों ही मुहूर्त पूजा-पाठ के लिए शुभ माने जाते हैं।
आश्विन, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ - 19:06, सितम्बर 30
आश्विन, कृष्ण चतुर्दशी समाप्त - 21:39, अक्टूबर 01
इस विधि से करें शिव-पूजन
अपने जीवन के सभी कष्टों को दूर करने के लिए सुबह स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें और भगवान शिव की विधिवत पूजा करें। प्रभु का दूध, दही, शहद, घी और गन्ने का रस समेत पांच चीजों से अभिषेक करें। फिर शिवलिंग पर सफेद चंदन, सफेद फूल, काला तिल, सफेद चावल और बेलपत्र अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद घी का दीपक जलाकर भगवान शिव की आरती करें। अब शिव चालीसा का पाठ करें। इस पाठ को करने से जीवन में मिले सभी दुख-दर्द को दूर किया जा सकता है।
मासिक शिवरात्रि व्रत का महत्व
आचार्य अशोक पांडे के अनुसार, इस व्रत के पुण्य-प्रताप से विवाहित महिलाओं को अखंड सुहाग का वरदान प्राप्त होता है। वहीं, अविवाहित लड़कियों के शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं। धार्मिक मत है कि मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने से व्रती को पृथ्वी लोक पर समस्त प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं के आधार पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।