सावन पुत्रदा एकादशी आज, जानें एकादशी व्रत खंडित होने पर क्या करना चाहिए?
- Sawan putrada ekadashi 2024 vrat niyam: सावन माह में आने वाली पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व है। इस एकादशी के दिन भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के योग रहते हैं। सावन का महीना शिवजी और एकादशी व्रत श्रीहरि को समर्पित होता है। जानें अगर एकादशी व्रत खंडित हो जाए तो क्या करना चाहिए-
Sawan putrada ekadashi 2024 Vrat: सावन पुत्रदा एकादशी व्रत 16 अगस्त 2024, शुक्रवार को है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत अत्यंत शुभ व फलदायी माना गया है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। कई बार भूलवश लोगों का एकादशी व्रत खंडित या भंग हो जाता है, जिसके कारण व्यक्ति के मन में कई तरह के विचार आते हैं। जानें अगर एकादशी व्रत खंडित हो जाए तो क्या करना चाहिए-
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, अगर किसी कारणवश एकादशी का व्रत भंग हो जाता है तो भगवान विष्णु की उपासना करते हुए क्षमा याचना करनी चाहिए। अपनी भूल मानते हुए भविष्य ऐसी गलती न होने का संकल्प ग्रहण करें। एकादशी व्रत खंडित होने पर ये काम किए जा सकते हैं-
1. सबसे पहले पुन: स्नान करें।
2. भगवान विष्णु की मूर्ति का दूध, शहद व दही से अभिषेक करें।
3. भगवान विष्णु की षोडशोपचार पूजा करें।
4. अपनी सामर्थ्यनुसार दान करें।
5. व्रत भंग होने पर भगवान विष्णु के द्वादशाक्षर मन्त्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का यथाशक्ति तुलसी की माला से जप करें। कम से कम 11 माला जरूर करें।
सावन पुत्रदा एकादशी 2024 पूजन मुहूर्त- सावन पुत्रदा एकादशी पूजन का सबसे उत्तम मुहूर्त 06:22 ए एम से 07:57 ए एम तक रहेगा। शुभ मुहूर्त में पूजन पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण कब करें- सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 17 अगस्त 2024, शनिवार को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 51 मिनट से सुबह 08 बजकर 05 मिनट तक रहेगा। पारण तिथि के दिन द्वादशी खत्म होने का समय सुबह 08 बजकर 05 मिनट है।
अगर भूलवश एकादशी का व्रत छूट जाए तो क्या करें- अगर आपसे किसी कारणवश एकादशी का व्रत छूट जाता है तो आप इसके प्रायश्चित के साथ ही निर्जला एकादशी व्रत का संकल्प ले सकते हैं। निर्जला एकादशी व्रत में अन्न व जल ग्रहण करने की मनाही होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।