Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Sawan 2nd Somwar 2024 : belpatra chadhane ka sahi niyam how to offer bel patra on shivling

Sawan 2nd Somwar 2024 : शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते समय न करें ये काम, जानें नियम

  • Shivling Poojavidhi : आज सावन का दूसरा सोमवार व्रत है। यह दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए बेहद शुभ होता है। सावन में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

Arti Tripathi नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम   Mon, 29 July 2024 12:29 AM
share Share

Sawan 2nd Somwar 2024 Poojavidhi : 22 जुलाई 2024 से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी 29 जुलाई 2024 सावन का दूसरा सोमवार व्रत है। सावन में भगवान शिव की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। सावन में सोमवार व्रत रखने और शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, कच्चा दूध, भांग और बेलपत्र समेत कई चीजों को अर्पित करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे शिवजी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को धन, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। भगवान शिव को बेलपत्र अतिप्रिय है। कहा जाता है रोजाना शिव पूजन के दौरान शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से जातक को समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। आइए जानते हैं शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के नियम...

शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने के नियम :

शिवलिंग पर हमेशा तीन पत्तियों वाला बेलपत्र अर्पित करना चाहिए।

बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसकी पत्तियां कटी-फटी न हों।

शिवलिंग पर 1, 5, 11 या 21 बेलपत्र चढ़ाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

बेलपत्र न मिलने पर शिवलिंग पर चढ़ाए गए बेलपत्र को भी धोकर शिवलिंग पर दोबारा चढ़ा सकते हैं।

अष्टमी, नवमी, त्रयोदशी,चतुर्दशी,अमावस्या और सोमवार के दिन बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए। इस तिथि के आरंभ और समापन के दौरान बेलपत्र तोड़ने से बचें।

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से पहले उसे पानी से अच्छे से साफ कर लें।

सावन शिवरात्रि, प्रदोष और सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना बेहद शुभ होता है।

सबसे पहले शिवलिंग पर जल अर्पित करें। इसके बाद बेलपत्र के चिकने हिस्से को शिवलिंग पर चढ़ाते हैं।

इसके साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय शिवजी के बीज मंत्र 'ऊँ नमः शिवाय' का जाप करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें