Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़sawan 2024 start date shubh muhurat auspicious time

Sawan 2024 : इस बार का सावन रहेगा खास, तीन सिद्धि योग का संयोग, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

  • धार्मिक मान्यता के मुताबिक सावन में की गई शिव पूजा कभी ना खत्म होने वाली मानी जाती है। साथ ही कई गुना पुण्य भी अर्जित होता है। सावन के महीने में अगर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाए तो ऐसा करने से सभी मनोवांछित मनोकामना पूरी भी होती है।

Yogesh Joshi नई दिल्ली, लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीमMon, 15 July 2024 11:45 AM
share Share

धार्मिक मान्यता के मुताबिक सावन में की गई शिव पूजा कभी ना खत्म होने वाली मानी जाती है। साथ ही कई गुना पुण्य भी अर्जित होता है। सावन के महीने में अगर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाए तो ऐसा करने से सभी मनोवांछित मनोकामना पूरी भी होती है। ज्योतिषाचार्य आचार्य अशोक पांडे बताते हैं कि इस वर्ष 22 जुलाई से सावन का माह शुरू हो रहा है जिसका समापन 19 अगस्त को होगा। इस साल सावन बहुत खास है,क्योंकि इसकी शुरुआत ही भगवान शिव के दिन यानि सोमवार से हो रही है। वहीं सोमवार को प्रीति,आयुष्मान योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। माना जाता है कि इस योग में पूजा करने पर भक्तों को कई गुना फल की प्राप्ति होती है। इसमें खास यह है कि इस श्रावण मास में पांच सोमवार मिलेंगे। 

इसको लेकर जिले की प्रसिद्ध शिवनगरी बाबा हरिगिरि धाम में सावन की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर का रंग रोगन का काम भी शुरू हो गया है। सावन में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती है। हजारों भक्त कांवर लेकर यहां जलाभिषेक को पहुंचते हैं। इस प्राचीन मंदिर की स्थापना साधु संतों ने की थी। उनमें से सबसे पहुंचे हुए संत बाबा हरिगिरि के नाम पर इस धाम का नाम पड़ा,जो बड़े ही प्रतापी और तेजस्वी थे। यह अति प्राचीन मंदिर है,जो चंद्रभागा नदी के तट पर अवस्थित है। माना जाता है कि श्रद्धालु मनोवांछित फल प्राप्ति और अपने मन की शांति के लिए यहां आते हैं। कभी इस मंदिर परिसर में घने वन और जंगल हुआ करते थे,लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। यहां भोले बाबा के मंदिर के अलावा कई और देवी देवताओं की मंदिर स्थापित की गई है। मंदिर की देखरेख के लिए बाबा हरिगिरि धाम विकास समिति द्वारा सारी व्यवस्था का संचालन किया जाता है। इस मंदिर में जितनी आय होती है उसका सालाना एक चौथाई भाग टैक्स के रूप में धार्मिक न्यास बोर्ड में जमा किया जाता है। यही वजह है कि इस मंदिर में वर्ष 2011 से राज्य मेला प्राधिकार द्वारा प्रतिवर्ष धूमधाम से श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें