Safla ekadashi vrat: कल सफला एकादशी व्रत पारण का क्या है समय? जानें क्या खाना चाहिए
- Safla ekadashi 2024 vrat Paran: एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि में करना अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है। जानें सफला एकादशी व्रत पारण का समय व क्या खाएं-
Safla ekadashi vrat paran time 2024: हर साल पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और कार्यों में सफलता हासिल होती है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन जगत के पालनहार श्रीहरि की पूजा का विधान है। एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। जानें सफला एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, क्या है शुभ मुहूर्त, व व्रत पारण के समय क्या खाएं-
सफला एकादशी व्रत कब है- हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 25 दिसंबर को देर रात 10 बजकर 29 मिनट पर शुरू हुई और एकादशी तिथि का समापन 27 दिसंबर को देर रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा। सफला एकादशी 26 दिसंबर 2024 को है।
सफला एकादशी 2024 व्रत का पारण कब किया जाएगा- सफला एकादशी व्रत का पारण 27 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 12 मिनट से सुबह 09 बजकर 16 मिनट के बीच है। पारण के दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय सुबह 11 बजकर 58 मिनट है। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि में करना शुभ माना गया है।
सफला एकादशी के पारण में क्या खाएं- एकादशी के बाद द्वादशी तिथि में चावल जरूर खाने चाहिए। मान्यता है कि एकादशी व्रत का पारण चावल या चावल से बनी चीजें खाकर करना चाहिए।
सफला एकादशी व्रत का पारण कैसे करें- एकादशी व्रत का पारण करने के लिए सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद जाने-अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा मांगे। अब भगवान विष्णु के भोग को परिवार के अन्य सदस्यों में वितरित करें और ग्रहण करके व्रत का पारण करें।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।