Sakat Chauth Wishes 2025: आज सकट चौथ पर अपनों को भेजें बप्पा की भक्ति से भरे ये खास मैसेज
- Sakat Chauth Wishes 2025 in Hindi: सकट चौथ पर लोग अपनों को शुभ संदेशों के जरिए हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हैं। आप भी इन खास मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं सकट चौथ की बधाई-
Sakat Chauth 2025 Wishes and SMS: हिंदू धर्म में सकट चौथ व्रत संतान की खुशहाली व लंबी आयु की कामना के साथ रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस साल सकट चौथ व्रत 17 जनवरी 2025, शुक्रवार को है। सकट चौथ व्रत में गणपति बप्पा की विधिवत पूजा करने के साथ ही लोग अपनों को बधाई भी देते हैं। इन संदेशों से भेजें अपनों को सकट चौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं-
1. हम भक्त तुम्हारे जाएं कहां
संकट में है हम, तू सुन ले सदा
कर दो हमारे जीवन से दुखों का नाश
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
2. आपका सुख बप्पा के पेट जितना हो बड़ा
आपका दुख मूषक जितना हो छोटा
आपकी जिंदगी सूंड जितनी हो लंबी
आपके बोल मोदक जैसे हो मीठे
तिलकुट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
3. कोई देव कहे कोई चिंतामणि
कोई बप्पा कहे कोई कहे दिल का धनी
तेरे चरणों में रखते हैं सिर सभी
फिर कहते हैं गणपति बप्पा मौर्या
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
4. संकट हरो सबके प्रिय गणेश
बस यही है कामना
जब-जब भक्तों पर आए मुसीबत
आप आकर थाम लो हाथ
सकट चौथ की शुभकामनाएं 2025
5. गणपति बप्पा का रूप है निराला
चेहरा भी कितना है भोला भाला
जिसे भी आती है मुसीबत
आप ही ने संभाला है
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
6. करके जग का दूर अंधेरा
लेकर आई खुशियां नई सुबह
गणबति बप्पा कर दो कृपा
बनाए रखना अपना आशीर्वाद
सकट चौथ 2025 की शुभकामनाएं
7. देखो आई सकट चौथ
गणपति बप्पा से मांगें मन की मुराद
श्रीगणेश पूरण करेंगे आपके सभी काज
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।