Hindi Newsधर्म न्यूज़Sakat Chauth moonrise timing sakat chauth MP mein aaj chand kab niklega

Chand Nikalne Ka time : MP में कब होंगे चांद के दर्शन, शाम को तिल का बनता है बकरा और सास को देते हैं बायना

  • Sakat Chauth moonrise timing: शाम को पूजा करें, कथा करें और भगवान गणेश की आरती करें। इसके बाद चंद्र द्रेव के दर्शन करें। यहां हम बता रहे हैं, शाम को कैसे करने हैं चंद्र देव के दर्शन-

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on

Sakat Chauth moonrise timing: शाम को पूजा करें, कथा करें और भगवान गणेश की आरती करें। इसके बाद चंद्र द्रेव के दर्शन करें। यहां हम बता रहे हैं, शाम को कैसे करने हैं चंद्र देव के दर्शन

शाम को ऐसे करें पूजा

सबसे पहले जिस जगह पूजा करनी है, उस जगह को साफ करके आटे से चौक को सजा दें। सबसे पहले लाल रंग का कपड़ा चौकी पर बिछाएं। गणेश को स्नान कराएं और लाल वस्त्र और जनेऊ चढ़ाएं। उनको दूर्वा और सुपारी अर्पित करें और फिर तिलक लगाकर घी का दीपक जलाएं। भगवान को तिलकुट अर्पित करें। इसके बाद भगवान को फल फूल और मौसमी सब्जियां अर्पित करें। अब भगवान की कथा पढ़ें, इसके लिए हाथों में तिल लेकर कथा सुनें। कथा सुनने के बाद पड़ित जी से आशीर्वाद लें और उन्हें दक्षिणा दें या जो भी कथा सुना रहा हो, उसका आशीर्वाद लें और दक्षिणा दें।

तिल का बनता है बकरा और सास को देते हैं बायना
इस दिन सास के लिए बायना निकाला जाता है, जिसमें उनके लिए साड़ी, सुहाग का सामान निकाल कर गणेश जी के पास रखें और पूजा के बाद अपने से किसी बड़ी महिला, जैसे सास या ननद को वो सामान देकर आशीर्वाद लें। इसके बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करें। चांद आने से पहले अपनी पूजा की थाली भी सजा लें। इसमें चांद को अर्घ्य देने के लिए पानी, रौली, कलाव,दीपक, मिठाई होनी चाहिए। पूजा की थाली में माचिस न रखें। सबसे पहले चंद्रमा को अर्घ्य दें, उन्हें तिलक लगाएं और मिठाई का भोग लगाएं, तिल के लड्डू चढ़ाएं और फिर परिक्रमा करके उनकी आरती उतार लें।

MP में कब निकलेगा चांद

भोपाल- 09:13 PM

उज्जैन- 9:19 pm

इंदौर- 9:19 pm

जबलपुर- 9:01 pm

ग्वालियर- 9:07 pm

अगला लेखऐप पर पढ़ें