Hindi Newsधर्म न्यूज़Sakat Chauth Kab Hai 2025 Date Time Puja Vidhi Shubh Muhurat

Sakat Chauth Date : 2025 में सकट चौथ कब है? नोट कर लें डेट, शुभ मुहूर्त

  • हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी आदि नामों से भी जाना जाता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 12:06 PM
share Share

Sakat Chauth Date : हिंदू धर्म में सकट चौथ व्रत का बहुत अधिक महत्व होता है। हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी आदि नामों से भी जाना जाता है। सकट चौथ का व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य का भी विशेष महत्व है। सकट चौथ पर श्री गणपति की उपासना से सारे संकट दूर हो जाते हैं यह व्रत संतान के लिए रखा जाता है। इस व्रत को करने से विघ्नहर्ता गणेश संतान के सारे संकटों को दूर करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान निरोगी दीर्घायु और सुख समृद्धि से परिपूर्ण होती है। इस पर्व पर माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना के लिए उपवास रखती है। आइए जानते हैं, 2025 में सकट चौथ व्रत कब है?

2025 में सकट चौथ व्रत की डेट- शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

मुहूर्त-

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 17, 2025 को 04:06 ए एम बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - जनवरी 18, 2025 को 05:30 ए एम बजे

सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय - 09:09 पी एम

पूजा-विधि:

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें
  • घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
  • संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।
  • गणपित भगवान का गंगा जल से अभिषेक करें।
  • भगवान गणेश को पुष्प अर्पित करें।
  • भगवान गणेश को दूर्वाघास भी अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दूर्वाघास चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं।
  • भगवान गणेश को सिंदूर लगाएं।
  • भगवान गणेश का ध्यान करें।
  • गणेश जी को भोग भी लगाएं। आप गणेश जी को मोदक या लड्डूओं का भोग भी लगा सकते हैं।
  • इस व्रत में चांद की पूजा का भी महत्व होता है।
  • शाम को चांद के दर्शन करने के बाद ही व्रत खोलें।
  • भगवान गणेश की आरती जरूर करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें