Hindi Newsधर्म न्यूज़Sakat Chauth 2025 Moonrise Time today in patna including siwan and purnia

Sakat Chauth 2025 Moonrise Time:बिहार में आज सकट चौथ का चांद कब निकलेगा? जानिए

  • Sakat Chauth 2025 Moonrise Time: आज 17 जनवरी 2025 को सकट चौथ व्रत है। इस दिन संतान की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए माताएं निर्जला व्रत रखती हैं और चांद को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण करती हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on

Sakat Chauth 2025 Moonrise Time: हर साल माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ व्रत रखा जाता है। आज 17 जनवरी 2025 को सकट चौथ है। इस व्रत को तिलकुट चौथ और तिलवा समेत अन्य नामों से जाना जाता है। सकट चौथ के दिन महिलाएं घर की सुख-समृद्धि और संतान की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है और गणेशजी की पूजा-अर्चना करती है। इस दिन गणेशजी को तिल और गुड़ से तैयार प्रसाद का भोग लगाया जाता है और घर की सुख-संपन्नता के लिए कामना की जाती है। सकट चौथ व्रत में चंद्रदेव की भी पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन चंद्रमा को जल अर्घ्य दिए बिना पूजा अधूरा माना जाता है और व्रत का संपूर्ण फल नहीं मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं सकट चौथ व्रत बिहार समेत अन्य राज्यों में चांद निकलने का समय

कब निकलेगा चांद ?

द्रिक पंचांग के अनुसार, आज सकट चौथ का चांद रात 09 बजकर 09 मिनट पर आएगा, लेकिन अलग-अलग राज्यों में चांद निकलने के समय में थोड़ा अंतर हो सकता है।

बिहार के कुछ शहरों में चांद निकलने का समय

पटना- रात 08 बजकर 39 मिनट पर

भागलपुर-रात 08 बजकर 31 मिनट पर

सीवान- रात 08 बजकर 42 मिनट पर

कटिहार- रात 08 बजकर 29 मिनट पर

पूर्णिया- रात 08 बजकर 29 मिनट पर

यूपी के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय

लखनऊ- रात 08 बजकर 55 मिनट पर

इंदौर- रात 09 बजकर 20 मिनट पर

कानपुर- रात 08 बजकर 58 मिनट पर

नोएडा- रात 09 बजकर 09 मिनट पर

गाजियाबाद-रात 09 बजकर 08 मिनट पर

सकट चौथ व्रत का महत्व

देशभर के अलग-अलग राज्यों में कई तरीके से सकट चौथ मनाया जाता है। राजस्थान राज्य में सकट चौथ के दिन चंद्रदेव की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। महाराष्ट्र् में इस दिन महिलाएं खास प्रसाद बनाती है और गणेशजी की पूजा करती हैं। वहीं, कुछ जगहों पर घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली के निर्जला उपवास रखती है। खासतौर से सकट चौथ का व्रत संतान की लंबी आयु और सुखी पारिवारिक जीवन के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़ें:Sakat Chauth 2025: सकट चौथ व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजाविधि, मंत्र और भोग
ये भी पढ़ें:Sakat Chauth 2025: सकट चौथ के दिन गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए करें ये 5 उपाय

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें