वर्ष के प्रारंभ में आत्मविश्वास से तो लबरेज रहेंगे। परंतु मन परेशान रहेगा। पारिवारिक जीवन कष्टमय रहेगा। आय में कमी व खर्च अधिक की स्थिति रहेगी। 10 अप्रैल से कारोबार के प्रति सचेत रहें। 10 मई के बाद कारोबार में सुधार होगा। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 16 अगस्त के बाद नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। अफसरों का सहयोग मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर मिलेंगे। परिवार में सुख-शांति रहेगी। 20 अक्तूबर के बाद स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। शैक्षिक कार्यों में कठिनाई आ सकती है। चंद्र राशि पर आधारित भविष्यफल- धनु राशि का आगामी वर्ष पुरुषार्थ और पराक्रम वाला होगा। हर बाधा से विजयी होकर निकलेंगे। अगर पहले से कोई बीमारी से पीड़ित हैं तो इस वर्ष उसका निदान मिलेगा। माता या परिवार में मातृवत स्त्री का स्वास्थ्य चिंताजनक होगा। जुलाई में सरकारी आदेश के कारण कुछ दंड भुगतना पड़ सकता है। अक्तूबर के बाद व्यर्थ की चिंता में पड़कर कोई महत्त्वपूर्ण मौका गवां देंगे। सरकारी की अपेक्षा निजी क्षेत्र की नौकरी में लाभ मिलेगा। नई नौकरी या बेहतर विकल्पों के लिए मई के बाद समय अनुकूल होगा। मार्च-अप्रैल में घर में आगजनी, वाहन दुर्घटना या सुख-शांति में विघ्न पड़ने जैसी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। विवाह आदि के लिए साल पूर्वार्ध में अच्छा रहेगा। व्यापार में धातु, तकनीक, आयात-निर्यात करने वालों के लिए यह साल विशेषत अच्छा रहेगा। बैंकिंग, बीमा, वाणिज्य क्षेत्र में नौकरी करने वालों को बेहतर विकल्प या पदोन्नति मिलेगी। नया घर खरीदने में इस साल पैसा नहीं लगाएं। उपाय- प्रत्येक माह में मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर आदि लगाकर चोला पहनाएं। ●सोने की अंगूठी में सवा छह रत्ती का पुखराज या सुनहला दाहिने हाथ की तर्जनी में धारण करें। ●बृहस्पतिवार के दिन प्रात गाय को बेसन के लड्डू खिलाएं। ●शुक्रवार के दिन पानी में दूध डालकर स्नान करें। ●चावल की खीर बनाकर पक्षियों को खिलाएं।