नमस्ते

मकर राशि

(December - January)

मकर राशिफल 2025

प्यार से लेकर व्यापार तक 2025 की आपकी पूरी कुंडली यहां पढ़ें
नया साल 2025 मकर राशि वालों के लिए मौकों यानी अवसरों की संभावनाएं और चैलेंज का मिक्स लेकर आया है। गुरु आपकी लाइफ में खुशियां और ग्रोथ के मौके लाकर इस साल को अच्छा बनाएगा।
लव और रिलेशनशिप
साल 2025 में आपके कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। शनि के प्रभाव के कारण रिलेशनशिप में आपको बातचीत करके अपने रिश्ते को अच्छे से संभालने के लिए कोशिश करनी होगी, क्योंकि शनि आपके तीसरे घर में बैठे हैं।
करियर और फाइनेंस
ए साल में करियर की संभावनाएं स्थिर हैं, साल के बीच में नए प्रोफेशन रिलेशन बनाने पर फोकस करें। गुरु आपके 6ठें भाग में बैठे हैं, इसलिए आपकी लाइफ में कुछ चैलेंज आ सकते हैं, खासकर नौकरी और लीगल मामलें, इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लेंगे, तो अच्छा रहेगा।
हेल्थ
2025 में मकर राशिवालों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा। शनि आपके दूसरे घर में साल के शुरू तक रहेंगे, ऐसे में आपको छोटे हेल्थ इश्यू और आंखों से जुड़ी बीमारी हो सकती है। मार्च के बाद जब गुरु बदलेंगे तो लीगल चैलेंज और काम के कारण आपको तनाव होगा।
2025 के अच्छे महीने
मार्च, अप्रैल और नवंबर आपके लिए वृद्धि, खुशियां और नए मौके लाएंगे। ये महीने आपके लिए ऐसे पल लाएंगे, जिसमें आप चैलेंज से बाहर आ सकेंगे और अपने लक्ष्यों को पा सकेंगे।
2025 के खराब महीने
जनवरी, मई और सितंबर आपके लिए 2025 में अच्छे नहीं रहेंगे। इनमें आपको परेशानियां खासकर पारिवारिक मामलों में, करियर में और हेल्थ को लेकर परेशानी झेलनी होगी। इन महीनों में थोड़ा सावधान रहेंं और आवेग में आकर कोई फैसला न लें।
2025 के लिए मंत्र
इस समय आपको बैलेंस रहना होगा और हमेशा फोकस में रहना होगा। आपकी प्रैक्टिकल अप्रोच चैलेंज से आपको निकलने में मदद करेगी। इस बात को याद रखें कि टिके रहना आपकी सबसे बड़ी ताकत है।

Read More

Capricorn Compatibility and Characteristics

लक्षणकितनी निभेगी
  • आपकी विशेषताएं

    मकर राशि काल पुरुष की कुंडली का दसवीं राशि होती है। इस राशि का प्रतीक बकरा है, इस राशि का स्वामी ग्रह शनि होते हैं । मकर राशि की दिशा दक्षिण होती है। इस राशि के अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी होता है। इस राशि के नक्षत्र उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ, श्रवण नक्षत्र के सभी चरण तथा धनिष्ठा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण होता है। यह पृथ्वी तत्व की राशि होती है। इस राशि के देवता भगवान शिव एवं माता दुर्गा हैं।
  • मकर राशि के लोगों का स्वभाव

    मकर राशि के लोग समर्पित, सेवा भाव में शामिल रहने वाले मेहनती और वफादार प्रकृति के होते हैं । जीवन में प्रेम, सौंदर्य एवं आनंद की अनुभूति करने वाले होते हैं। कार्यों के प्रति अनुशासनशील होते हैं । कोई भी कार्य पूरे उत्साह तथा अनुशासन के साथ कार्य करते हैं । स्वभाव से स्पष्ट वादी, अनुशासन प्रिय, महत्वाकांक्षी ईमानदार प्रकृति के होने के कारण अपने कार्यों में निरंतर लगे रहते हैं।
  • मकर राशि के स्वामी के अनुसार गुण

    मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि होता है। शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है। शनि ग्रह कर्म प्रधान ग्रह माने जाते हैं। कर्म के फल के प्रदायक ग्रह भी माने गए हैं। ऐसी स्थिति में मकर राशि के लोग कर्म पर ज्यादा विश्वास करते हैं। अपने कार्यों में लगे रहते हैं, आत्मविश्वासी होते हैं । कठिनाइयों को सहते हुए आगे बढ़ने का मार्ग निकाल ही लेते हैं। विश्वसनीय, धैर्यवान, स्वरूप, ईमानदार कर्तव्य परायण और महत्वाकांक्षी प्रकृति के होते हैं।
  • मकर राशि का चिन्ह

    मकर राशि का चिन्ह बकरा है।
  • मकर राशि का गुण

    मकर राशि के लोग मेहनती, समर्पित और वफादार प्रकृति के होते हैं। आत्मनिर्भर उत्तम बौद्धिक क्षमता वाले विचार वन बुद्धिजीवी और सोच समझकर खर्च करने वाले होते हैं। संस्कृति, बौद्धिक रचनात्मक गतिविधियों में इनका विशेष रुझान रहता है। तकनीकी तथा वित्तीय कार्यों में तीव्र होते हैं। आत्मनिर्भर बनने की सदैव कोशिश करते हैं। प्रकृति प्रेमी होते हैं। निडर प्रकृति के कारण अपने कार्यों को सहजता पूर्वक कर लेते हैं। इनके बारे में शीघ्रता से कोई जान नहीं पाता है।
  • मकर राशि का करियर

    मकर राशि के लोग बहुत अच्छे अध्यापक हो सकते हैं । सलाहकार हो सकते हैं, इनको सीखने सिखाने में बहुत मजा आता है। उपदेशक हो सकते हैं। मकर राशि के लोग कंप्यूटर प्रोग्रामर अकाउंटेंसी के क्षेत्र में, इलेक्ट्रॉनिक अर्थात इलेक्ट्रीशियन अथवा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर क्षेत्र में मेडिकल क्षेत्र में तथा कानूनी सचिव के क्षेत्र में अपना कार्यक्षेत्र बना सकते हैं। शोध कार्य अति प्रिय होने के कारण वैज्ञानिकता के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। कला क्षेत्र में विशेषकर ज्वेलरी, रत्न व्यवसाय, रियल्टी सेक्टर, फिल्म क्षेत्र में भी अच्छा योगदान देते हैं।
  • मकर राशि की हेल्थ

    मकर राशि के लोगों को हड्डी की समस्या , त्वचा रोग , गठिया, पित्त की समस्या, घुटनों का रोग तथा पेट की समस्या के साथ-साथ सीने की तकलीफ यानी ब्लड प्रेशर, घबराहट, सर्दी, खांसी, एलर्जी की भी संभावना बनी रहती है। कम उम्र में चोट लगने की संभावना भी रहती है।
  • मकर राशि मित्र के रुप में

    मित्र के रुप में मकर राशि के लोग स्थिर होते हैं। शीघ्रता के साथ किसी के साथ मित्रता नहीं करते और मित्रता हो जाने पर निभाने का पूरा प्रयास करते हैं। कम बोलने की प्रकृति गंभीर व्यक्तित्व होने के कारण सरलता से दोस्त नहीं बना पाते परंतु अपने से बड़ों के साथ इनके बहुत अच्छी मित्रता होती है। मित्रों के सहयोग से बहुत ऊंचाई भी प्राप्त करते हैं और ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मित्रों का यथासंभव सहयोग भी करते हैं। एक दूसरे की भावनाओं को बहुत ही अच्छे तरीके से समझते हैं। आशावादी दृष्टिकोण रखते हुए मित्र के रूप में सकारात्मक होते हैं। मेष, वृष, कर्क, कन्या, तुला, कुंभ तथा मीन राशि वालों के साथ इनकी अच्छी दोस्ती होती है।
  • मकर राशि का जीवनसाथी

    मकर राशि के लोग जीवनसाथी के रूप में बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। जीवनसाथी के हर बात का ध्यान रखते हैं । अपने जीवन साथी के साथ मानसिक रूप से संतुष्ट रहते हैं। वृष, कर्क, कन्या, तुला तथा कुंभ राशि वालों के साथ इनकी बहुत अच्छी बनती है। ऐसे में जीवनसाथी के रूप में इनके साथ निर्वाह बहुत अच्छा होता है।

अपनों का राशिफल जानें