मेष राशि
(March - April)प्यार से लेकर व्यापार तक 2025 की आपकी पूरी कुंडली यहां पढ़ें
साल 2025 मेष राशि वालों के लिए अवसर और चुनौतियों से भरपूर होगा। मार्च में कर्मफलदाता शनि ग्यारहवें से बारहवें घर में प्रवेश करेंगे। इस दौरान अपना फोकस आर्थिक लाभ के बजाए अपने खर्चों को मैनेज करने पर करें।
मेष लव और रिलेशनशिप
साल 2025 आपके रिश्ते धीरे-धीरे अच्छे होंगे। गुरु ग्रह के कृपा से पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल रहेगा और इमोशनल सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, शनि के बारहवें घर में प्रवेश करते ही आप पर्सनल गोल्स से अलगाव महसूस करेंगे। इसका असर आपके गहरे रिश्तों पर पड़ सकता है।
मेष करियर और फाइनेंस
साल की शुरुआत शनि ग्यारहवें घर में विराजमान रहेंगे। इस दौरान अपने लंबी समय से चली आ रही इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करें और आर्थिक लाभ पर ध्यान दें। मार्च में शनि ग्रह के बारहवें घर में प्रवेश करने से अप्रत्याशित खर्च बढ़ सकते हैं।
हेल्थ
सालभर आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन शनि के बारहवें घर में प्रवेश से मार्च में थकान और स्ट्रेस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आराम करें। हेल्दी डाइट लें। स्ट्रेस और थकान को कम करने के लिए एक्टिव रहें।
2025 के अच्छे महीने
साल 2025 में मेष राशि वालों के लिए जनवरी, फरवरी और अप्रैल का महीना शानदार रहने वाला है। इन महीने में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यक्तिगत जीवन में तरक्की करेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी।
2025 के खराब महीने
शनि गोचर की वजह से मार्च और दिसंबर का महीना चुनौतीपूर्ण महसूस हो सकता है। इससे खर्चों और इमोशनल हेल्थ पर असर होगा। इस महीने धन से जुड़ी योजनाओं सावधानी से बनाएं और इमोशनल बैलेंस मेंटेन रखने की कोशिश करें।
2025 के लिए मंत्र
2025 में तरक्की के शानदार मौके मिलेंगे। इस दौरान स्ट्रेस को मैनेज करने के साथ अच्छे रिश्ते बनाने पर भी फोकस करना होगा।