Hindi Newsधर्म न्यूज़राशिफलDevshayani ekadashi guru purnima and pradosh vrat date in these 10 days of july

10 दिनों में आने वाले हैं बड़े व्रत और त्योहार, देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा और प्रदोष व्रत की तिथि देख लीजिए

Devshayani ekadashi guru purnima and pradosh vrat सावन का महीना शुरू होने वाला है। लेकिन इससे पहले देवशयनी एकादशी होगी और देव सो जाएंगे। इसके बाद गुरु पूर्णिमा है। गुरु पूर्णिमा के अगले दिन सावन शुरू हो जाएगा।

Anuradha Pandey नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 04:35 PM
share Share

सावन का महीना शुरू होने वाला है। लेकिन इससे पहले देवशयनी एकादशी होगी और देव सो जाएंगे यानी विष्णु भगवान क्षीर सागर में निंद्रा के लिए चले जाते हैं और इसी के साथ चातुर्मास शुरू हो जाएंगे। चातुर्मास में कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, कनछेदन शादी, विवाह, ग्रह प्रवेश इसमें नहीं किए जाते हैं। अब देव सो गए और नवंबर में देवउठनी एकादशी पर जागेंगे और शादी विवाह शुरू होंगे। इसके एक दिन बाद प्रदोष व्रत और उसके बाद गुरु पूर्णिमा है। देवशयनी एकादशी के बाद  गुरु पूर्णिमा के अगले दिन सावन शुरू हो जाएगा। अगर आप भी इनमें से कोई व्रत रखते हैं, तो इनकी तिथि देख सकते हैं। सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होगा और इसके बाद पहला व्रत सोमवार का और मंगला गौरी पड़ेगा।

10 दिनों में आने वाले हैं बड़े व्रत और त्योहार, देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा और प्रदोष व्रत की तिथि देख लीजिए

110 जुलाई (बुधवार) आषाढ़ शुक्ल चतुर्थी तिथि प्रात 07.53 मिनट तक। भद्रा प्रात 07.53 मिनट तक। गंडमूल प्रात 10.15 मिनट तक।

11 जुलाई (गुरुवार) आषाढ़ शुक्ल पंचमी तिथि प्रात10.04 मिनट तक तदनंतर षष्ठी तिथि। स्कंद (कुमार) षष्ठी (पूर्वविद्धा)।

12 जुलाई (शुक्रवार) आषाढ़ शुक्ल षष्ठी तिथि दोपहर 12.33 मिनट तक। विवस्वत सप्तमी (पूर्वविद्धा)।

13 जुलाई (शनिवार) आषाढ़ शुक्ल सप्तमी तिथि अपराह्न 03.06 मिनट तक। भद्रा अपराह्न 03.06 मिनट से रात्रि 04.17 मिनट तक।

14 जुलाई (रविवार) आषाढ़ शुक्ल अष्टमी तिथि सायं 05.27 मिनट तक, मासिक दुर्गाष्टमी

15 जुलाई (सोमवार) आषाढ़ शुक्ल नवमी तिथि सायं 07.20 मिनट तक। भढली नवमी। गुप्त नवरात्रि समाप्त। मेला शरीक भवानी (काश्मीर)।

16 जुलाई, मंगलवार: कर्क संक्रांति, सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश

17 जुलाई, बुधवार: देवशयनी एकादशी, चातुर्मास का प्रारंभ, गौरी व्रत शुरू, आशूरा

18 जुलाई, गुरुवार: गुरु प्रदोष व्रत

20 जुलाई, शनिवार: आषाढ़ पूर्णिमा व्रत, कोकिला व्रत

21 जुलाई, रविवार: आषाढ़ पूर्णिमा का स्नान और दान, गुरु पूर्णिमा

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें