Hindi Newsधर्म न्यूज़Rahu nakshatra parivartan 2024 rashifal rahu in shani uttara bhadrapada nakshatra bhavisyfal

सालों बाद राहु की शनि के नक्षत्र में एंट्री, मार्च 2025 तक इन 4 राशियों के जीवन में मचेगी उथल-पुथल

  • Rahu nakshatra parivartan 2024: राहु कई साल बाद शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। जानें राहु के शनि के नक्षत्र में आने से किन राशि के जातकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 05:43 AM
share Share

Rahu nakshatra transit 2024: ज्योतिष शास्त्र में राहु को मायावी ग्रह कहा गया है। राहु वर्तमान में बुध के रेवती नक्षत्र और देवगुरु बृहस्पति की मीन राशि में विराजमान हैं। राहु अगले महीने यानी जुलाई में सालों बाद रेवती नक्षत्र से निकलकर शनि के उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में शनि व राहु को मित्र बताया गया है। राहु का नक्षत्र परिवर्तन 8 जुलाई 2024 को होगा और राहु इस नक्षत्र में मार्च 2025 तक रहेंगे। जानें राहु के शनि के नक्षत्र में आने से किन राशि के जातकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

1. मीन राशि- राहु के नक्षत्र परिवर्तन से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में आप अड़ियल हो सकते हैं। अहंकार व झूठ के कारण हो सकता है कि आप कुछ रिश्ते खो दें। राहु के प्रभाव के कारण धन हानि भी संभव है।

2. धनु राशि- राहु के नक्षत्र परिवर्तन के प्रभाव से धनु राशि के जातकों को धन संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप इस अवधि में भूमि, भवन या वाहन की खरीदारी का विचार कर रहे हैं तो, आपकी बात बनते-बनते अटक सकती है। आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। धन लाभ के लिए आप संघर्ष कर सकते हैं।

3. सिंह राशि- राहु नक्षत्र परिवर्तन के प्रभाव से सिंह राशि के जातक किसी दुविधा में फंस सकते हैं। नौकरी में भी कई तरह की बाधाएं आ सकती हैं। कुछ जातकों के ऊपर कार्यस्थल पर काम का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन आप इससे पार पा लेंगे। इस अवधि में कुछ जातकों की नौकरी पर भी बात आ सकती है।

4. मेष राशि- मेष राशि के जातकों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है। राहु के उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में होने से आप कई तरह की परेशानियों से जूझ सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। इस अवधि में आपको कार्यस्थल पर किसी भी काम को सावधानीपूर्वक करने की जरूरत है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:जुलाई में इन 3 राशि वालों की लाइफ लेगी यू-टर्न
ये भी पढ़ें:एक साल बाद बना भद्र पंच महापुरुष योग, इन 3 राशियों के भाग्य को मिलेगी नई दिशा
अगला लेखऐप पर पढ़ें