Hindi Newsधर्म न्यूज़Mercury Transit in gemini Bhadra mahapurush rajyog Budh Gochar Rashifal

एक साल बाद भद्र पंच महापुरुष योग, बुध की वजह से इन 3 राशियों के भाग्य को मिलेगी नई दिशा

  • Bhadra mahapurush rajyog: बुध के अपनी स्वराशि मिथुन में गोचर करने से भद्र पंच महापुरुष योग राजयोग का शुभ संयोग बन रहा है। जानें किन राशियों को होगा लाभ-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 05:44 AM
share Share
Follow Us on

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि में अपनी स्थिति में बदलाव करता है। ग्रहों की राशि या अवस्था में परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होता है। 14 जून की देर रात बुध ने स्वराशि मिथुन में प्रवेश कर लिया है। बुध इस राशि में 26 जून तक रहेंगे और 27 जून को कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। बुध के इस गोचर से भद्र महापुरुष योग का निर्माण हो रहा है। इस राजयोग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, हालांकि कुछ राशियों को इससे सबसे ज्यादा लाभ होगा। इन राशियों के लोग अपने करियर और व्यापार में तरक्की का अनुभव करेंगे और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जानें इन राशियों के बारे में-

भद्र महापुरुष राजयोग कब बनता है- भद्र महापुरुष योग वैदिक ज्योतिष में पांच सबसे शुभ योगों में से एक है, जिसे पंच महापुरुष राजयोग कहा जाता है। यह विशेष योग तब बनता है जब बुध अपनी राशि कन्या या मिथुन में गोचर करता है और लग्न से पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में विराजमान होता है।

वृषभ राशि- वृषभ राशि के लिए यह योग धन भाव में बनने वाला है। इस अवधि में आपको अचानक धन लाभ होने की संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार देखने को मिल सकता है। व्यापारियों को लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे। आपकी बातचीत की शैली में जबरदस्त सुधार होगा, जिससे आप आसानी से दूसरों को प्रभावित कर सकेंगे।

कन्या राशि- बुध आपकी राशि में करियर के घर में गोचर करेगा, जिससे यह योग आपके करियर और व्यवसाय के लिए बेहद शुभ होगा। आप अपने व्यापार में तेजी से वृद्धि का अनुभव करेंगे। इस दौरान हर तरफ से लाभ की उम्मीद है। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा आपकी सुख-सुविधा और समृद्धि में वृद्धि देखने को मिलेगी।

तुला राशि- बुध तुला राशि से नौवें भाव में गोचर कर रहा है। इस योग के बनने के दौरान आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा। अटके कार्य अब पूरे होंगे। आपको आर्थिक लाभ होने के भी संकेत हैं। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। बिजनेस करने वाले लोगों को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। अगर आप विदेश में पढ़ाई करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो इस अवधि में आपकी यह इच्छा भी पूरी हो सकती है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:17 जुलाई तक सूर्यदेव इन 4 राशि वालों के करियर में डालेंगे खलल
ये भी पढ़ें:आज से शुक्रदेव इन 4 राशि वालों पर होंगे मेहरबान, 29 जून तक भरेगी धन से तिजोरी
अगला लेखऐप पर पढ़ें