Hindi Newsधर्म न्यूज़Pitru Paksha Indira Ekadashi Date in September Know vrat ka mahatva Pujan and Vrat Paran Shubh Muhurat

Pitru Paksha Ekadashi: पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी कब है? जानें व्रत का महत्व, पूजन व व्रत पारण का शुभ मुहूर्त

  • Pitru Paksha Ekadashi Date: पितृ पक्ष 18 सितंबर 2024 से प्रारंभ हो चुके हैं। पितृ पक्ष में आने वाली एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जानें पितृ पक्ष में एकादशी व्रत कब है, व्रत का महत्व, पूजन व व्रत पारण का शुभ मुहूर्त

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 09:46 AM
share Share

Pitru Paksha Ekadashi 2024 Kab hai: इंदिरा एकादशी 27 सितंबर 2024, शुक्रवार को है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना व व्रत करने का विधान है। इस एकादशी तिथि का महत्व इसलिए अधिक है क्योंकि यह पितृ पक्ष के दौरान आती है। पद्म पुराण के अनुसार, पितृ पक्ष के दौरान आने वाली एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति के सात पीढ़ियों तक के पितृ तर जाते हैं। इंदिरा एकादशी का व्रत करने वाला व्यक्ति सभी सुखों को भोगकर अंत में स्वयं मोक्ष प्राप्त करता है। जानें इंदिरा एकादशी का महत्व, पूजन व व्रत पारण का शुभ मुहूर्त-

इंदिरा एकादशी पूजन मुहूर्त- एकादशी तिथि 27 सितंबर 2024 को दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर प्रारंभ होगी और 28 सितंबर 2024 को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। द्रिक पंचांग के अनुसार, एकादशी के दिन पूजन के शुभ मुहूर्त ये हैं-

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:36 बजे से सुबह 05:24 बजे तक।

प्रातः सन्ध्या- सुबह 05:00 बजे से सुबह 06:12 बजे तक।

अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:47 बजे से दोपहर 12:34 बजे तक।

विजय मुहूर्त- दोपहर 02:10 बजे से दोपहर 02:58 बजे तक।

गोधूलि मुहूर्त- शाम 06:09 बजे से शाम 06:33 बजे तक।

इंदिरा एकादशी व्रत पारण का समय- पितृ पक्ष में आने वाली इंदिरा एकादशी व्रत का पारण 28 सितंबर 2024, शनिवार को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त 29 सितंबर को सुबह 06 बजकर 12 मिनट से सुबह 08 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। पारण के दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय दोपहर 04 बजकर 47 मिनट है।

इंदिरा एकादशी व्रत का महत्व- हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, इंदिरा एकादशी व्रत करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और वे बैकुंठ धाम को जाते हैं। इस व्रत के पुण्य प्रभाव से स्वयं के लिए भी स्वर्ग लोक के मार्ग खुलने की मान्यता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख