चित्रा नक्षत्र में जन्मे लोगों में होती हैं ये विशेषताएं, ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें इनका स्वभाव
- Chitra nakshatra characteristics: चित्रा नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक का व्यक्तित्व कैसा होता है? जानें एक्सपर्ट से-
Person born in Chitra Nakshatra: वैदिक ज्योतिष के 27 नक्षत्र में से 14वां नक्षत्र चित्रा नक्षत्र है, जो 23 डिग्री 20 मिनट कन्या राशि और 6 डिग्री 40 मिनट तुला राशि तक फैला है। चित्रा नक्षत्र मंगल द्वारा शासित होता है। इस नक्षत्र के स्वामी ब्रह्मांड के शिल्पकार और वास्तुकार विश्वकर्मा हैं। कन्या और तुला राशि वाले इस नक्षत्र का प्रतीक मोती है, जो सुंदरता पवित्रता और शुभता को परिभाषित करता है। इस नक्षत्र के पहले दो चरण कन्या राशि और अंतिम दो चरण तुला राशि के अंतर्गत आते हैं। धन, ऐश्वर्य और सफलता को दर्शानेवाला यह नक्षत्र अत्यधिक शुभ, व्यक्ति की प्रतिभा और आंतरिक प्रकाश का प्रतिनिधत्वि करता है। इस नक्षत्र के चार चरणों के अलग-अलग फल होते हैं।
पहला चरण सिंह नवमांश में सूर्य द्वारा शासित होता है। इस चरण वाले व्यक्ति शारीरिक रूप से आकर्षक, अधिकार, आंतरिक शक्ति के साथ ही आत्म-नियंत्रण रखनेवाले होते हैं। हालांकि यह कभी-कभी थोड़े कठोर हो जाते हैं।
दूसरा चरण कन्या नवमांश में बुध द्वारा शासित होता है। इस चरण में सूर्य, बुध, मंगल और राहु जैसे ग्रहों का प्रभाव बौद्धिक क्षमता, अनुशासन और पूर्णतावादी गुण प्रदान करता है।
तीसरा चरण तुला नवमांश में शुक्ल द्वारा शासित इस चरण पर बुध, शुक्र और शनि का प्रबल प्रभाव होता है। ऐसे लोग आत्मकेंद्रित होकर चालाकी और हेरा-फेरी करके सफलता प्राप्त करने वाले होते हैं। यह लोग आत्मविश्वासी और धैर्यवान होते हैं।
चौथा चरण वृश्चिक नवमांश में मंगल द्वारा शासित इस चरण पर केतु, शनि, शुक्र और राहु का प्रभाव होता है। जीवन को जोश और उत्साह के साथ व्यतीत करनेवाले ऐसे व्यक्ति अनैतिक माने जानेवाले कार्यों को करने की प्रवृत्ति रखते हैं। क्रोधी और आसानी से उत्तेजित हो जानेवाले इन लोगों का जीवन हमेशा आसान नहीं होता, बल्कि इन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।