Yearly Numerology 2025 : साल 2025 मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहेगा? ज्योतिर्विद से जानें
- Yearly Numerology 2025: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।
Yearly Numerology Prediction 2024 for Number 1 :मूलांक 1 वाले लोगों के लिए साल 2025 स्वास्थ्य, मनोबल, धन, पराक्रम, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन लेकर आने वाला है। वर्ष 2025 का मूलांक 9 होता है। 9 अंक का स्वामी मंगल को माना जाता है। मंगल को प्रभुत्व एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना गया है। साहस, संपन्नता, सैन्य तंत्र, पुलिस, आग, ऊर्जा, क्रोध, आक्रामकता तथा जिद्द का कारक ग्रह भी मंगल को माना जाता है। मंगल, सूर्य का मित्र ग्रह माना जाता है। ऐसे में वर्ष 2025 एक मूलांक वाले लोगों के लिए सकारात्मक परिवर्तन स्थापित करने वाला है क्योंकि एक अंक का स्वामी ग्रह सूर्य को माना गया है। ऐसे में 1 मूलांक के लोग यानी जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है। उन लोगो को साल 2025 में निश्चित रूप से कुछ सकारात्मक परिवर्तन जीवन में दिखाई देगा।
लव एंड रिलेशनशिप- वैवाहिक जीवन एवं प्रेम संबंधों के लिए वर्ष बहुत अच्छी सफलता देने वाला नहीं होगा। क्योंकि इस वर्ष आपके व्यवहार में तीव्रता एवं कठोरता में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इस कारण से दांपत्य जीवन की मधुरता में कमी आ सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सामान्य चिंता संभव है। साथ ही कार्यों में व्यवस्था के कारण जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर उलझन बना रह सकता है,लेकिन विपरीत लिंग की तरफ आकर्षण भी बढ़ेगा।
करियर एंड फाइनेंस-करियर में नए साल 2025 आपके लिए अच्छा होने वाला है। परिश्रम के बल पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा सकते हैं। इस मूलांक के लोगों को चिकित्सा, स्पोर्ट्स, अग्नि सेवा कार्य, राजदूत का पद, प्रशासन, जल विभाग एवं श्रमिक विभाग से जुड़कर कार्य करने से विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है। नई डिग्री के लिए अनुकूल समय रहेगा। जमीन जायदाद से संबंधित कार्यों में सफलता मिल सकती है। गृह निर्माण करना चाहते हैं तो थोड़े प्रावधान के साथ सफलता मिल सकती है।
हेल्थ- स्वास्थ्य के मामले में मूलांक-1 वाले लोग इस वर्ष नए जोश नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते दिखाई देंगे । साल 2025 में मूलांक-1 के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में आत्म बल एवं स्वास्थ्य का साथ मिलता दिखाई देगा। स्वास्थ्य भी इस वर्ष सकारात्मक रूप से सहयोग करेगा। परंतु असंतुलित खानपान के प्रभाव से पेट में गैस, अल्सर एवं पाइल्स की समस्या भी बढ़ सकती है। आंखों की समस्या भी इस वर्ष परेशान कर सकती है। मानसिक उलझन एवं गठिया रोग से तकलीफ बढ़ सकता है। रक्तचाप एवं स्नायु निर्बलता के कारण भी कार्यों में व्यवधान हो सकता है। अतः खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान दें।
उपाय :- सूर्य एवं श्री हनुमान जी महाराज की आराधना विशेष रूप से सफलता प्राप्त होगी। रविवार, सोमवार एवं मंगलवार का दिन विशेष रूप से लाभदायक होगा। आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना सफलता में सहायता प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।