Happy Ashtami Wishes 2024: नवरात्रि अष्टमी पर माता रानी की भक्ति से भरें भेजें ये बेस्ट SMS
- Happy Ashtami Wishes and SMS 2024 in Hindi: नवरात्रि की अष्टमी तिथि इस साल 11 अक्टूबर को है। इस दिन मां महागौरी के पूजन का विधान है। आप भी अपनों को अष्टमी की इन चुनिंदा मैसेज से भेजें हार्दिक शुभकामनाएं-
Happy Ashtami Wishes 2024: शारदीय नवरात्रि अब समाप्त होने को है। इस साल चतुर्थी तिथि की वृद्धि व नवमी तिथि का क्षय होने के कारण अष्टमी व नवमी एक ही दिन मनाई जाएगी। इस साल अष्टमी व नवमी 11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को है। अष्टमी के दिन मां महागौरी की विधिवत पूजा की जाती है। इस साल नवरात्रि पूरे नौ दिनों के हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि की अष्टमी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि अष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा करने के साथ ही कन्या पूजन भी किया जाता है। अष्टमी के पावन पर्व की लोग एक-दूसरे को बधाई भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को अष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
- आपको अष्टमी की खूब बधाई।
आपके परिवार पर रहे हमेशा माता रानी की कृपा
सुख, समृद्धि और सफलता चूमें आपके कदम।
मेरी माता रानी से बस यही मनोकामना
हैप्पी नवरात्रि अष्टमी 2024
2. माता रानी तेरे चरणों में, हम फूल चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो, कभी भेंट चढ़ाते हैं,
और झोलियां भर-भर के, तेरे दर से जाते हैं।
आपको और आपके पूरे परिवार को अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. मां दुर्गा आपके जीवन में लाएं अनगिनत खुशियां।
मां महागौरी की कृपा से आपका जीवन हो सुख
मिलेगी अपार सफलता।
जय माता दी, हैप्पी अष्टमी 2024
4. मां महागौरी आपके परिवार और संतान की सुरक्षा करें,
आपको सफलता, तरक्की और उन्नति दें।
आपको मेरी तरफ से अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. माता रानी के चरण में
मिलता है सच्चा सुख
मेरी विनती है आपसे मैया
रहे ध्यान हमेशा आपके तुम्हारे चरणों में
अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
6. तेरी कृपा से माता रानी
हर काम हो रहा है,
काम आपने किया है,
पर मेरा नाम हो रहा है
हैप्पी अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
7. माता रानी की ज्योत जगी है घर में
दूर अज्ञान का अंधेरा हो
अष्टमी पर मां आएं आपके घर
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
हैप्पी महा अष्टमी 2024
8. अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेर ही गुण गायें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
महा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।