Hindi Newsधर्म न्यूज़Navratri Ashtami Wishes 2024 Send greetings of Mahashtami with these messages and Devotional SMS of Mata Rani

10+ Navratri Ashtami Wishes 2024: इन चुनिंदा मैसेज से भेजें नवरात्रि अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, कहें- ‘जय माता दी’

  • Navratri Ashtami Ki Hardik Shubhkamnaye 2024: नवरात्रि की अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन लोग मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने के साथ ही अपनों को इस खास दिन की बधाई भी भेजते हैं। आप भी इन खास मैसेज से अपनों को भेजें अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 12:26 PM
share Share

Navratri Ashtami Wishes in Hindi: नवरात्रि का पर्व अब समापन की ओर है। इस साल नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि एक ही दिन 11 अक्टूबर 2024 को है। ज्योतिष गणना के अनुसार, 10 अक्टूबर को सप्तमी व अष्टमी तिथि दोनों ही व्याप्त है लेकिन हिंदू धर्म में सप्तमी युक्त अष्टमी व्रत रखना वर्जित है। इसलिए अष्टमी व्रत 11 अक्टूबर को रखा जाएगा और इस दिन ही नवमी भी मनाई जाएगी। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा करने के साथ कन्या पूजन का भी विधान है। नवरात्रि की अष्टमी की अपनों को माता रानी की भक्ति से भरपूर खास मैसेज से बधाई भेज सकते हैं। ये हैं चुनिंदा नवरात्रि अष्टमी विशेज-

1. जीवन में आएं आपके खुशियां अपार

लंबी ऊंचाइयां छूए आपका कारोबार,

हर बाधा दूर हो जाए जीवन से

ऐसा हो आपका अष्टमी का पावन त्योहार।

2. धन-संपदा से भरे आपका जीवन

खुशियों से चमकता रहे आपका जीवन

मां दुर्गा पर रखना सदा विश्वास।

अष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

3. मां दुर्गा की कृपा से आपके जीवन में आएं खुशियां

सुख समृद्धि का भी हो वास

महा लक्ष्मी आप पर करें धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अष्टमी का त्यौहार।

नवरात्रि अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

4. आया अष्टमी का यह प्यारा त्योहार,

आपके जीवन में खुशियां लाएं अपार,

माता रानी विराजे आपके द्वार,

हमारी मनोकामना आप करें स्वीकार।

हैप्पी अष्टमी 2024

5. जीवन से आपके दूर न हो खुशियां

मां लक्ष्मी रहें सदा आपके पास

अष्टमी की बधाई देते हैं हम आपको

मां भगवती करेंगी आपकी सारे दुखों का नाश।

6. चांद का सफर किया है बहुत लोगों ने

आप उससे भी आगे जाएं,

हमारी ओर आपको अष्टमी की बहुत शुभकामनाएं।

7. आप पर सरस्वती का हाथ हो

मां गौरा का साथ हो

गणेश जी का निवास हो

मां दुर्गा के आशीष से

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

हैप्पी अष्टमी 2024

8. जब भी कोई संकट आए

ले लूं माता रानी नाम तेरा

जब मेरा मन घबराए

ले लूं मैं नाम तेरा

नवरात्रि अष्टमी की शुभकामनाएं

9. मैया के चरणों में मिलता है सच्चा सुख

आपसे हाथ जोड़कर करूं मैं विनती

मैया ले लो अपने चरणों में

अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

10. खुशियां और आपका जन्म-जन्म का हो साथ

आपकी जुबान पर हमेशा आए हंसी की बात

जीवन में न आए कभी कोई परेशानी

सिर पर रहे हमेशा मां दुर्गा का आशीष

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं 2024

11. या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

मां दुर्गा आप पर कृपा बनाए रखें।

हैप्पी अष्टमी 2024

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें