Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़nag panchami 2024 date time puja vidhi

Nag Panchami : नाग पंचमी के दिन इस विधि से करें पूजा, इन चीजों को पूजन में करें शामिल

  • नाग पंचमी नौ अगस्त को है। इस दिन श्रद्धालु अपने-अपने घरों व शिवालयों में नाग देवता का पूजनकर सर्पदंश से रक्षा की प्रार्थना करेंगे। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि नाग पंचमी नौ अगस्त को है।

Yogesh Joshi नई दिल्ली, लाइव हिन्दु्स्तान टीमThu, 8 Aug 2024 11:53 PM
share Share

नाग पंचमी नौ अगस्त को है। इस दिन श्रद्धालु अपने-अपने घरों व शिवालयों में नाग देवता का पूजनकर सर्पदंश से रक्षा की प्रार्थना करेंगे। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि नाग पंचमी नौ अगस्त को है। इस दिन घर के द्वारों के पास गोबर, सिंदूर, नीम का पत्ता से नाग की आकृति बनायी जायेगी। इसके बाद घरों में दूध, लावा नाग देवता को अर्पित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दिन नाग देवता की पूजा करने से काल सर्प दोष, सर्पदंश आदि से मुक्ति मिलती है।

पूजा की विधि :

नाग पंचमी के दिन लोग अपने घरों और मंदिरों में नाग देवता की मूर्ति या चित्र के सामने दूध, लावा, फूल, हल्दी, कुमकुम, चावल और मिठाई अर्पित करते हैं। इस दिन विशेष रूप से नाग पंचमी की कथा का पाठ किया जाता है और नाग देवता से परिवार की रक्षा की प्रार्थना की जाती है।

नाग पंचमी की कथा :

नाग पंचमी की कथा के अनुसार एक बार एक किसान ने अनजाने में एक नागिन के बच्चों को मार दिया। जब नागिन को इसका पता चला, तो उसने बदला लेने के लिए किसान के परिवार को डस लिया। इस भयावह घटना के बाद किसान और उसके परिवार ने नागिन से माफी मांगी और उसकी पूजा की। नागिन ने उन्हें माफ कर दिया और तब से नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने की प्रथा शुरू हो गई।

नाग पंचमी के पर्यावरणीय पहलू :

आचार्य पप्पू पांडेय ने बताया कि नाग पंचमी का पर्व केवल धार्मिक दृष्टिकोण से ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इसका पर्यावरणीय पहलू भी है। इस दिन नागों के प्रति सहानुभूति और उनके संरक्षण की बात की जाती है। लोग इस दिन के माध्यम से यह संदेश भी देते हैं कि नाग जैसे जीव हमारी पर्यावरणीय संतुलन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं और हमें उनका संरक्षण करना चाहिए। इस प्रकार नाग पंचमी का पर्व धार्मिक श्रद्धा, सांस्कृतिक महत्व और पर्यावरणीय जागरूकता का प्रतीक है। शुक्रवार को इस पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए बाजार भी सजने लगा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें