Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Mercury Rise Horoscope Rashifal Budh Transit movement of Mercury will create noise lika a boon for 3 zodiacs

बुध के उदय होने 3 राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ

  • Mercury Rise Horoscope Rashifal Budh Transit : बुध से अस्त से उदय होने पर कुछ राशियों का अच्छा वक्त शुरू होने जा रहा है। तुला समेत 2 राशियों के लिए बुध का उदय होना गुड न्यूज लेकर आएगा।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 10:11 AM
share Share

Mercury Rise Horoscope Rashifal Budh Transit : बुध ग्रह को कन्या और मिथुन राशि का स्वामित्व प्राप्त है। बुध के ग्रह गोचर से कुछ राशियों को अशुभ तो कुछ को शुभ प्रभाव मिलते हैं। वहीं, अगस्त के महीने में बुध उदय होने जा रहे हैं। बुध ग्रह के उदय होने से कुछ राशियों को विशेष रूप से फायदा मिलने वाला है। वहीं, बुध से अस्त से उदय होने पर कुछ राशियों का बुरा टाइम भी शुरू हो सकता है। इसके बाद सितंबर के महीने में दोबारा ग्रहों के सेनापति अस्त होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं बुध के उदय होने किन राशियों को किस्मत का साथ मिलने वाला है-

 

ये भी पढ़े:रक्षा बंधन पर ब्लू मून का अद्भुत नजारा, 6 राशियों की चांद की तरह चमकेगी किस्मत

तुला राशि

बुध का उदय होना तुला राशि वालों के लिए बेहद ही लाभकारी माना जा रहा है। सालों से रुके हुए काम बनने लगेंगे। परिवार और बच्चों संग अच्छा समय बीतेगा। वहीं, धन लाभ होने के भी योग नजर आ रहे हैं। यह समय निवेश करने के लिए अच्छा माना जा रहा है। लेकिन अपनी सेहत का ख्याल रखें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध का उदय होना काफी फायदेमंद माना जा रहा है। सालों से रुके हुए काम बनने लगेंगे। जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। वहीं, व्यापार में या नौकरी करने वालो के प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहने वाली है।

ये भी पढ़े:93 दिन तक शनि वक्री, कुंभ,वृश्चिक,मकर समेत 2 राशियां भूलकर भी न करें 5 काम

मकर राशि

बुध के उदय होने से मकर राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिलने वाला है। फाइनेंशियल सिचूऐशन बेहतर हो जाएगी। परिवार के सदस्यों के बीच संबंध गहरे होंगे। वहीं, भूमि, भवन या संपत्ति में निवेश करने का अच्छा मौका है। वैवाहिक जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी। साथ ही व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें