Hindi Newsधर्म न्यूज़Mercury Horoscope Budh Transit in Moon rashi Next 18 days fortune of these zodiacs will shine

अगले 18 दिन तक Budh चंद्रमा की राशि में, इन राशियों की किस्मत में लगेंगे चार-चांद

  • Mercury Horoscope Budh Transit in Moon rashi : बुध के गोचर से कुछ राशियों को प्रॉफिट तो कुछ को नुकसान झेलना पड़ेगा। बुध के चंद्र देव की राशि में विराजमान रहने से कुछ राशियां धनवान बन सकती हैं।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली,लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 2 July 2024 04:03 PM
share Share

Mercury Horoscope Budh Transit in Moon rashifal : ग्रहों के राजकुमार बुध कुछ दिनों तक चंद्र देव की राशि में ही विराजेंगे। बुध के गोचर से कुछ राशियों को प्रॉफिट तो कुछ को नुकसान झेलना पड़ेगा। बुध 19 जुलाई को अपनी अगली चाल चलने वाले हैं। इसके बाद सूर्य देव की राशि में बुध प्रवेश कर जाएंगे। आने वाले 18 दिन बुध कर्क राशि में ही गोचर करेंगे। आइए जानते हैं कर्क राशि में बुध के गोचर करने से किन राशियों का भाग्य रौशन होने वाला है।

ये भी पढ़ें:260 दिनों तक शुक्र रहेंगे उदय, इन राशियों को मिलेगा पैसा ही पैसा

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए बुध का ये गोचर बेहद ही फायदेमंद माना जा रहा है। आने वाले समय में आपकी बनाई गई हर रणनीति सफलता के कदम चूमेगी। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य बेहतर रहने वाला है। हेल्दी डाइट लेते रहें। व्यापार में रुका हुआ धन वापस मिल सकता है।

मिथुन राशि

बुध का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा। फाइनेंशियल दिक्कतें दूर होने लगेंगी। व्यापार में धन को लेकर तनाव की स्थिति खत्म होगी। वहीं, सूझबूझ से आप अपनी परफॉरमेंस भी इंप्रूव करेंगे। अपने जीवनसाथी को समय जरूर दें।

ये भी पढ़ें:7 जुलाई तक मेष, तुला, कुंभ समेत 7 राशियों की लाइफ में होंगे चौंकाने वाले बदलाव

कन्या राशि

बुध का गोचर कन्या राशि के लोगों के लिए शुभ माना जा रहा है। कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों का मन पढ़ाई में खूब लगेगा। अच्छी योजनाओं के साथ व्यापार में प्रॉफिट कमा सकते हैं। अपनी सेहत का ख्याल रखें और जंक फूड खाने से बचें। धन लाभ होने की संभावना है। मां की देख-भाल करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:मेष, सिंह समेत इन 2 राशियों पर मेहरबान रहते हैं हनुमान जी, खूब पाते हैं धन-दौलत
अगला लेखऐप पर पढ़ें