मेष, सिंह समेत इन 2 राशियों पर मेहरबान रहते हैं हनुमान जी, खूब पाते हैं धन-दौलत
- हिन्दू धर्म में हनुमान जी को भगवान शिव का रूप बताया गया है। कहते हैं जो जातक हनुमान जी की उपासना करता है, उस पर शनि का प्रभाव भी कम हो जाता है। 4 राशियां ऐसी हैं, जिन पर हनुमान जी की सदैव कृपा दृष्टि बनी रहती है।
हनुमान जी की उपासना करने से जातक को बल, बुद्धि और विद्या का वरदान प्राप्त होता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा करने के लिए विशेष दिन माना जाता है। हिन्दू धर्म में हनुमान जी को भगवान शिव का रूप ही बताया गया है। कहते हैं जो जातक हनुमान जी की उपासना करते हैं, उन पर शनि का प्रभाव भी कम हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में 4 राशियां ऐसी बतायी गयी हैं, जिन पर हनुमान जी की सदैव कृपा दृष्टि बनी रहती है। आइए जानते हैं क्या आप भी उन लकी राशियों में शामिल हैं या नहीं?
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि हनुमान जी की प्रिय राशि मानी जाती है। वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है। यह भी एक कारण है कि यह राशि हनुमान जी को बेहद प्रिय है। हनुमान जी की कृपा से इस राशि के लोग जीवन में खूब नाम और सोहरत कमाते हैं। हनुमान जी की कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखने के लिए इस राशि के लोगों को रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
मेष राशि
हनुमान जी को मेष राशि बेहद प्रिय है। इस राशि के लोगों पर हनुमान जी का आशीर्वाद बना रहता है। वहीं, इस राशि का स्वामी मंगल है। इस वजह से भी यह हनुमान जी की प्रिय राशियों में ये राशि शामिल है। मंगलवार के दिन हनुमान जी का ध्यान करने से इस राशि के लोगों की कई परेशानियां हल हो सकती हैं।
सिंह राशि
हनुमान जी की पसंदीदा राशि में सिंह राशि का नाम भी शामिल है। इस राशि के स्वामी सूर्य हैं, जिसके कारण हनुमान जी की कृपा इस राशि के जातकों पर बनी रहती है। इसलिए रोज हनुमान जी की उपासना करने से सिंह राशि के जातक अपने जीवन में सुख-समृद्धि का आनंद उठा सकते हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि भी हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक है। इस राशि के लोगों पर हनुमान जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। इसलिए जीवन के दुख-तकलीफों को दूर करने के लिए हनुमान जी की विधिवत पूजा करनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।