Hindi Newsधर्म न्यूज़Magh Purnima 2025: What to not do on Magh Purnima for Goddess Lakshmi blessings

Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर न करें ये 4 काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि

  • Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में सूर्योदय से पूर्व स्नान करने से पापों का शमन होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन कुछ कामों को करना अशुभ माना जाता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर न करें ये 4 काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि

Magh Purnima 2025: इस साल माघ मास की पूर्णिमा 12 फरवरी बुधवार को है, जिसे हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है। माघ पूर्णिमा पर स्नान, दान, जप और तर्पण का विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र नदियों में सूर्योदय से पूर्व स्नान करने से पापों का शमन होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन कुछ कामों को करना अशुभ माना जाता है। इसलिए व्रत रखा हो या नहीं इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए इन कामों को करने से बचें-

माघ पूर्णिमा पर न करें ये 4 काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि

ये भी पढ़ें:माघी पूर्णिमा पर स्नान-दान कब रहेगा शुभ? जानें पूजा विधि व मुहूर्त

तामसिक भोजन

माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए तामसिक भोजन का सेवन न करें। इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से मां लक्ष्मी कुपित हो सकती हैं।

फटे पुराने कपड़े

माघ पूर्णिमा के दिन फटे-पुराने या काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। पूर्णिमा तिथि माँ लक्ष्मी को समर्पित है। इसलिए इस दिन कटे-फटे या काले रंग के कपड़े पहनना शुभ नहीं माना जाता है। मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए आपको गुलाबी या लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए।

घर में अंधेरा
माघ पूर्णिमा के दिन घर में अंधेरा नहीं होना चाहिए। ऐसा कहते हैं कि घर में अंधेरा होने से मां लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं। इसलिए ध्यान रखें कि माघ पूर्णिमा के दिन घर के किसी भी कोने में अंधेरा न रहे।

दूध-चांदी का दान

माघ पूर्णिमा के दिन दूध और चांदी का दान करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर दूध और चांदी का दान करने से चंद्र दोष लग सकता है और आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें