Hindi Newsधर्म न्यूज़Maa Tulsi Aarti lyrics Jai Jai Tulsi Mata Maiya Jai Tulsi Mata

Maa Tulsi Aarti : जय जय तुलसी माता, मैया जय तुलसी माता॥ पढें मां तुलसी की आरती

  • कार्तिक महीने के दौरान सुबह व शाम के समय तुलसी जी को अर्घ्य देने के साथ उनकी पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक महीने के दौरान मां तुलसी की पूजा रोज करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

Maa Tulsi Aarti : कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है। कार्तिक के इन पावन दिनों में हर दिन मां तुलसी की पूजा की जाती है। कार्तिक महीने के दौरान सुबह व शाम के समय तुलसी जी को अर्घ्य देने के साथ उनकी पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक महीने के दौरान मां तुलसी की पूजा रोज करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। मां तुलसी मां लक्ष्मी का रूप मानी जाती हैं। इसलिए इस महीने रोजाना मां तुलसी की आरती जरूर करें। आगे पढ़ें मां तुलसी की आरती-

ये भी पढ़ें:कार्तिक माह में क्या करें और क्या नहीं?

तुलसी जी की आरती

तुलसी महारानी नमो-नमो,

हरि की पटरानी नमो-नमो ।

धन तुलसी पूरण तप कीनो,

शालिग्राम बनी पटरानी ।

जाके पत्र मंजरी कोमल,

श्रीपति कमल चरण लपटानी ॥

धूप-दीप-नवैद्य आरती,

पुष्पन की वर्षा बरसानी ।

छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन,

बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥

सभी सखी मैया तेरो यश गावें,

भक्तिदान दीजै महारानी ।

नमो-नमो तुलसी महारानी,

तुलसी महारानी नमो-नमो ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,

हरि की पटरानी नमो-नमो।।

मां तुलसी की आरती

जय जय तुलसी माता,

मैया जय तुलसी माता।

सब जग की सुख दाता,

सबकी वर माता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

सब योगों से ऊपर,

सब रोगों से ऊपर ।

रज से रक्ष करके,

सबकी भव त्राता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

बटु पुत्री है श्यामा,

सूर बल्ली है ग्राम्या ।

विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे,

सो नर तर जाता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

हरि के शीश विराजत,

त्रिभुवन से हो वंदित ।

पतित जनों की तारिणी,

तुम हो विख्याता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

लेकर जन्म विजन में,

आई दिव्य भवन में ।

मानव लोक तुम्हीं से,

सुख-संपति पाता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

हरि को तुम अति प्यारी,

श्याम वर्ण सुकुमारी ।

प्रेम अजब है उनका,

तुमसे कैसा नाता ॥

हमारी विपद हरो तुम,

कृपा करो माता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

जय जय तुलसी माता,

मैया जय तुलसी माता ।

सब जग की सुख दाता,

सबकी वर माता ॥

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें