Hindi Newsधर्म न्यूज़kharmas 2024 vivah muhurat marriage dates in jan feb march 2025

15 दिसंबर से लगेगा मागंलिक कार्यों में विराम, 2025 में 16 जनवरी से 6 मार्च तक विवाह के 12 शुभ मुहूर्त

  • मांगलिक कार्यों पर 15 दिसंबर से फिर एक माह के लिए विराम लगने जा रहा है। इसकी वजह यह है कि 15 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से खरमास प्रारंभ हो जाएगा, जो 13 जनवरी तक रहेगा।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Dec 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

मांगलिक कार्यों पर 15 दिसंबर से फिर एक माह के लिए विराम लगने जा रहा है। इसकी वजह यह है कि 15 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से खरमास प्रारंभ हो जाएगा, जो 13 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान शादी समारोह सहित सभी मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा। ज्योतिषि विशेषज्ञ पं उमेश शास्त्री दैवज्ञ के अनुसार 15 दिसंबर से सूर्य की धनु संक्रांति आरंभ होगी। सूर्य की धनु संक्रांति का अर्थ है सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करना। सूर्य का धनु राशि में परिभ्रमण एक माह रहता है। इसी एक माह में खरमास या मलमास की संज्ञा आती है। इस दौरान मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा। सूर्य वर्ष में दो बार मलमास या खरमास की श्रेणी में आते हैं, जिसमें धनु व मीन राशि मानी जाती है।

सूर्य का धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति होगी। मकर में सूर्य के प्रवेश करते ही सूर्य का उत्तरायण माना जाता है और सूर्य के उत्तरायण से ही विवाह कार्य की पुन: शुरुआत हो जाती है। छह माह का उत्तरायण काल, उत्तरायण का समय अलग-अलग प्रकार के धार्मिक मांगलिक कार्यों का विशेष माना जाता है। इस समय में धर्म तथा पुण्य से जुड़े विशिष्ट कार्य किए जाते हैं। 16 जनवरी से पुन: विवाह की शुरुआत हो जाएगी।

विवाह मुहूर्त ये रहेंगे

16 जनवरी से छह मार्च तक विवाह के 12 विशेष मुहूर्त होंगे।

जनवरी-मार्च के बीच में मुहूर्त ये रहेंगे

जनवरी 16, 17, 21 और 22

फरवरी 7, 13, 18, 20, 21, 25

मार्च 5 एवं 6

अगला लेखऐप पर पढ़ें