कामिका एकादशी के दिन विष्णुजी की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, नोट कर लें पूजा की संपूर्ण सामग्री लिस्ट
- Kamika Ekadashi 2024 Pooja Samagri List : आज यानी 31 जुलाई 2024 को सावन माह की पहली एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन विष्णुजी को प्रसन्न करने के लिए पूजन-सामग्री में कुछ चीजें जरूर शामिल करें।
Kamika Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को एकादशी व्रत रखा जाता है। यह विशेष दिन श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के लिए विशेष माना जाता है। सावन माह की पहली एकादशी का बड़ा महत्व है। ज्योतिष में सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विष्णुजी की पूजा-उपासना करने से जातकों को जीवन के सभी दुख-कष्टों से छुटकारा मिलता है। आज यानी 31 जुलाई को कामिका एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन शुभ मुहूर्त में विष्णुजी की पूजा के साथ पूजन-सामग्री में कुछ जरूर शामिल करें। आइए जानते हैं कामिका एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजा-सामग्री...
कामिका एकादशी की सही तिथि :
दृक पंचांग के अनुसार, सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 30 जुलाई को शाम 04: 44 पीए पर होगा और अगले दिन यानी 31 जुलाई 2024 को दोपहर 03: 55 पीएम पर समाप्त होगा। इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 31 जुलाई 2024 को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त : इस दिन सुबह 05 बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है।
पारण टाइमिंग : एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि में किया जाता है। 1 अगस्त को सुबह 5 बजकर 43 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 24 मिनट तक पारण कर सकते हैं। इस दिन द्वादशी तिथि का समापन दोपहर 03 बजकर 28 मिनट पर होगा।
पूजा सामग्री लिस्ट : कामिका एकादशी के दिन विष्णुजी की पूजा में पीला या लाल वस्त्र, पीला फल,पीला फूल, दूध-दही, शहद, गोपी चंदन, हल्दी, लौंग, आम का पत्ता, नारियल, सुपारी, पान, धूप, दीप, मिट्टी का दीपक, घी, कुमकुम, पीला चंदन, अक्षत, मिष्ठान, तुलसी दल, पंचमेवा, धूप, दीपक, बत्ती, गंगाजल, शुद्ध जल, हवन कुंड, हवन सामग्री, एकादशी व्रत कथा की किताब और मां लक्ष्मी के लिए श्रृंगार की सामग्री समेत पूजा की सभी सामग्री एकत्रित कर लीजिए।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।