Hindi Newsधर्म न्यूज़Janmashtami Status 2024 Share Today on Krishna Janmashtami post messages SMS greetings images wishes

Janmashtami status: आज जन्माष्टमी पर लगाएं कान्हा की भक्ति से भरे ये खूबसूरत स्टेटस, लोग भी करेंगे शेयर

  • Janmashtami status 2024: आज देशभर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। आधी रात को शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा की जाएगी। आप भी अपनों को भेजें इस खास दिन की शुभकामनाएं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 09:09 AM
share Share
Follow Us on

Krishna Janmashtami Wishes 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 26 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जा रहा है। हिंदू ग्रंथों के अनुसार, कंस के अत्याचारों को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में आठवां स्वरूप लिया था। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आधी रात में हुआ था। तभी से हर साल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। आप भी अपनों को भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित पर्व जन्माष्टमी की भेजें हार्दिक बधाई-

  1. मक्खन का कटोरा,

फूलों की बहार,

मिश्री की मिठास,

मैया का प्यार और दुलार,

मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार!

Happy Janmashtami

2. चेहरे पर नटखट मुस्कान

गोपियों की वो है जान

यशोदा का है वो मान

वो है प्यारा कन्हैया

पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान!

Happy Janmashtami 2024

3. कृष्ण की भक्ति और प्रेम से दिल को सजाएं,

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आपका जीवन खुशियों से भर जाएं.

Happy Janmashtami

4. कृष्ण जिनका नाम

गोकुल जिनका धाम,

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रणाम!

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

5. राधा की भक्ति मुरली की मिठास,

माखन का स्वाद और गोपियों का रास,

सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास!

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

6. नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

7. राधा की भक्ति मुरली की मिठास,

माखन का स्वाद और गोपियों का रास,

सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास!

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

8. कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

Happy Krishna Janmashtami

9. प्यार और भाग्य का दिन आ गया है। आइए जन्माष्टमी त्योहार के इस महान दिन को मनाएं और गोकुलधाम के भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें! Happy Krishna Janmashtami

ये भी पढ़ें:श्रीकृष्ण को प्रिय हैं ये 4 राशियां, जन्माष्टमी पर रहेगी विशेष कृपा, होगा लाभ
ये भी पढ़ें:लड्डू गोपाल के जन्मदिन की इन 10 बेस्ट मैसेज से भेजें बधाई
अगला लेखऐप पर पढ़ें