Hindi Newsधर्म न्यूज़Krishna Janmashtami 2024 Wishes Quotes WhatsApp status SMS messages greetings and images

Laddu Gopal Birthday Wishes: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन की इन 10 चुनिंदा संदेशों से भेजें बधाई, कहें- हैप्पी जन्माष्टमी

  • Laddu Gopal Birthday Wishes in Hindi: भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को है। आप भी अपनों को भेजें लड्डू गोपाल के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 07:55 AM
share Share
Follow Us on

Happy Janmashtami 2024 Best Wishes: इस साल श्रीकृ्ष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त 2024, सोमवार को है। जन्माष्टमी के खास मौके पर कृष्ण मंदिर सजधज कर तैयार हैं। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व देश के साथ विदेशों में भी मनाया जाता है लेकिन इस त्योहार की रौनक मथुरा और वृंदावन में देखने लायक होती है। मान्यता है कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आधी रात में कृष्ण का जन्म हुआ था। इस खास मौके पर लोग अपनों को जन्माष्टमी के बधाई संदेश शेयर करते हैं। आप भी अपनों को भेजें ये बेस्ट मैसेज-

1. जय श्रीकृष्ण!

माखन चोर और गोपाल के चरणों में वंदन,

जन्माष्टमी का पावन पर्व आपके जीवन में लाए आनंद।

आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!

2. कृष्ण की भक्ति और प्रेम से दिल को सजाएं

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जीवन को खुशियों से भर जाएं।

जय श्रीकृष्ण!

3. श्रीकृष्ण के रंग में रंगें आज सभी भक्तजन

कृष्ण का रास, राधा का प्यार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

आपके जीवन में हमेशा रहे खुशियों का बसंत!

4. आपके आंगन खुशियों की बारात आए,

इस जन्माष्टमी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

5. तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो,

सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. आपके हौसले ही आपके सपनों की उड़ान बनें,

सफलता आपके कदमों के निशानों का पीछा करे।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

7. आपका परिवार निरोगी रहे

और आप भी स्वस्थ हो कर नित रोज नई तरक्की करें

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

8. कान्हा आपके सारे संकटों को आपसे दूर करें,

यही मेरी मंगल कामना है।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

9. खुश रहे आप सदा आपके यश का विस्तार हो,

जन्माष्टमी के रंगों में रंगा सारा संसार हो।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

10. माखन चुराकर जिसने खाया

बंसी बजाकर जिसने नचाया

सब खुशियां मनाओ उसके जन्मदिन की

जिसने दुनिया को प्रेम की राह दिखाई

जय हो कन्हैया लाल की!

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें