Horoscope Venus Transit in aries Shukra Gochar in Mesh Rashi These 3 zodiac signs will get benefits Shukra Gochar: शुक्र का मेष गोचर, 31 मई से इन 3 राशियों का बदलेगा समय, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Venus Transit in aries Shukra Gochar in Mesh Rashi These 3 zodiac signs will get benefits

Shukra Gochar: शुक्र का मेष गोचर, 31 मई से इन 3 राशियों का बदलेगा समय

Shukra Gochar in Mesh Rashi: शुक्र मई के आखिरी दिन मेष राशि में गोचर करेंगे। शुक्र के मेष गोचर से कुछ राशियों का अच्छा समय शुरू होगा।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
Shukra Gochar: शुक्र का मेष गोचर, 31 मई से इन 3 राशियों का बदलेगा समय

Venus Transit 2025 in Aries: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को धन-संपदा, वैभव व ऐश्वर्य आदि का कारक माना गया है। शुक्र हर महीने में अपनी राशि में बदलाव करते हैं। कभी शुक्र का गोचर अपनी मित्र राशि में होता है तो कभी शत्रु राशि में। 31 मई 2025 को शुक्र मेष राशि में गोचर करेंगे। मेष राशि पर मंगल ग्रह का आधिपत्य है। इसके बाद शुक्र मेष राशि से निकलकर 29 जून को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र के मेष राशि में आने से कुछ राशियों को आर्थिक, व्यापारिक व पारिवारिक रूप से लाभ मिलेगा। जानें शुक्र गोचर से किन राशियों को होगा लाभ-

मेष राशि- शुक्र का गोचर मेष राशि के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। शुक्र आपकी राशि के लग्न भाव में गोचर करने वाले हैं। इस अवधि में आपको आय के नवीन स्रोत प्राप्त होंगे। अटके हुए धन की वापसी हो सकती है। नौकरी चाकरी की स्थिति में सुधार होगा। अधूरे या अटके हुए कार्यों को करने में सफल रहेंगे। व्यापारियों को मुनाफा होगा।

ये भी पढ़ें:केतु का सिंह गोचर, 18 मई से इन 4 राशियों का आएगा अच्छा समय

सिंह राशि- सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का मेष गोचर शुभ रहने वाला है। शुक्र आपकी राशि के भाग्य व विदेश भाव में गोचर करेंगे। इस अवधि में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। भाग्यवश कुछ काम बनेंगे। धन-संपदा में वृद्धि होगी। व्यावसायिक सफलता मिलने के पूर्ण योग हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। रिश्तों में सुधार होगा।

तुला राशि- शुक्र का मेष गोचर तुला राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। शुक्र आपकी राशि के सप्तम भाव में गोचर करेंगे। शुक्र के प्रभाव से आपको जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्राप्ति होगी। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। रिश्तों में मधुरता आएगी। विवाहित जातकों की लव लाइफ बेहतर होगी और जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। करियर के मामले में भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण होगा।

ये भी पढ़ें:घर के लिए लकी माने जाते हैं ये 5 पौधे, लाते हैं सुख-समृद्धि व खुशहाली

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!