Happy Hindu New Year : हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं, आज अपनों को इन संदेशों से दें विक्रम संवत 2082 की बधाईयां
- Happy Hindu New Year Wishes : आज से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इसी दिन चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो जाते हैं। हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत।

Happy Hindu New Year Wishes : आज से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इसी दिन चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो जाते हैं। हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत। इस बार का संवत्सर 2082 होगा और इसका नाम सिद्धार्थी संवत होगा। हिन्दू नववर्ष के आरंभ के समय मीन राशि में 6 ग्रहों का योग बन रहा है l सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, शनि और राहु सभी 6 ग्रह एक साथ मीन राशि में गोचर करेंगे। लोगों में नववर्ष को लेकर काफी उत्साह है। नया साल खुशियों व उमंग से भरा हो, सबकी यही ख्वाहिश है। लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी देते हैं। नए साल के आगमन पर लोग अपने परिवारजनों व मित्रों को बधाई संदेश भेजते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ चुनिंदा न्यू ईयर मैसेज, जिन्हें भेजकर आप अपनों का दिल जीत सकते हैं।
Happy Hindu New Year Wishes, हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ।
चारों तरफ हो खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजियां,
द्वार सजती रंगोली की सौगात
आसमान में दिखे पतंगों की बारात
मुबारक हो आपको नया साल।
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा,
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा,
देकर नवल प्रभाव विश्व को,
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा।
हिंदू नववर्ष की हार्दिक बधाई !
सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगाना।
हैप्पी न्यू ईयर!
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते-मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
नव वर्ष की मंगलकामनाएं!
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात ।
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार।
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की शुभकामनाएं।
शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा
खुशियों का तिलक, सफलता का साया
यही हो नए साल का नया आयाम
नव वर्ष की मंगलकामनाएं !
जीवन की यात्रा का हर क्षण महान बने
ये साल आपके साहस का जयगान करें।
नववर्ष की मंगलकामनाएं !
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसाओ आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
Happy New Year
स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल
नए साल की हार्दिक बधाई !
नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल मुबारक हो ।
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
नव वर्ष की मंगलकामनाएं !