Hindi Newsधर्म न्यूज़Hartalika Teej 2024 Pooja on Friday worship Shiva-Parvati with this puja vidhi

शुक्रवार को रखा जाएगा हरतालिका तीज का व्रत, इस विधि से करें शिव-पार्वती पूजन

  • Hartalika Teej 2024 Pooja : हर साल हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर रखा जाता है। निर्जला व्रत रख सुहागिनें पति की लम्बी आयु की कामना के लिए शिव जी और मां पार्वती की पूजा करती हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 09:58 AM
share Share

Hartalika Teej 2024 Pooja : साल में 1 बार हरतालिका तीज का व्रत सुहागिनें रखती हैं। हरतालिका तीज का व्रत सूर्योदय से शुरू होकर अगले दिन सूर्योदय के बाद समाप्त होता है। यह व्रत हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर रखा जाता है। इस साल शुक्रवार के दिन हरतालिका तीज पड़ रहा है। मान्यता है भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने यह व्रत किया था। आइए ज्योतिषाचार्य से जानतें हैं हरतालिका तीज की सही डेट व पूजन की विधि-

 

ये भी पढ़ें:हरतालिका तीज व्रत पर इस उत्तम मुहूर्त में करें पूजा, पंडित जी से जानें पूजा-विध

कब है हरतालिका तीज?

पंडित सूरज भारद्वाज ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया के कारण इस बार 6 सितम्बर शुक्रवार को हरितालिका तीज का यह पवित्र व्रत महिलाएं रखेंगीं। हरितालिका तीज का व्रत सुहागिनों के साथ-साथ कुंवारी कन्याओं द्वारा भी रखा जाता है। दृक पंचांग के अनुसार, इस बार तीज का पर्व अत्यंत ही शुभ संयोग में मनाया जाएगा। महिलाएं अपने सुहाग की लम्बी आयु की कामना के लिए हरितालिका तीज व्रत करती हैं। इसमें महिलाएं अन्न व जल ग्रहण लिए बिना यह व्रत रखती हैं। पुराणों के अनुसार, इस व्रत को देवी पार्वती ने शिव जी को वर के रूप में पाने किया था। इस दिन पूजा-अर्चना के साथ मां पार्वती की कथा भी सुनी जाती हैं। इस दिन शिव-पार्वती के साथ गणेश जी की पूजा-अर्चना भी करनी चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, सुहागिन महिलाएं तीज के दिन 16 श्रृंगार कर भगवान शिव और पार्वती माता की विधिवत आराधना करती हैं।

ये भी पढ़ें:कब रखा जाएगा गणेश चतुर्थी का व्रत, ज्योतिर्विद से जानें सही तिथि

हरतालिका तीज पूजन विधि

तीज के दिन सुबह उठकर स्‍नान करें। चौकी व कलश स्थापित करें। भगवान शिव के साथ माता पार्वती गणेश, नंदी सहित सपरिवार की प्रतिमा स्थापित करें। शिवलिंग पर गंगाजल, बेल पत्र, दूध, धतूरा, भांग, मलयागिरि चंदन, व अक्षत चढ़ाएं। प्रभु को चंदन का तिलक लगाएं, फूलों की माला अर्पित करें। हरितालिका व्रत की कथा सुनें। धूप, दीप से शिव परिवार की आरती करें। पूजा को संपन्न करने के लिए इच्छा अनुसार भोग लगाएं। अंत में क्षमा मांगे। फिर परिवारजनों को प्रसाद बांटे और खुद भी ग्रहण करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें